इस एक्ट्रेस ने बिकिनी में अंडरवॉटर प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराकर उड़ा दिए थे सबके होश!, देखकर रह गए थे हैरान

Sameera Reddy:  बॉलीवुड में इन दिनों बेबी बंप शो करने का चलन चल रहा है। हर तरफ इसी की बयार बह रही है। प्रेग्नेंसी के दौरान सभी बेबी बंप...

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 06:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

Sameera Reddy:  बॉलीवुड में इन दिनों बेबी बंप शो करने का चलन चल रहा है। हर तरफ इसी की बयार बह रही है। प्रेग्नेंसी के दौरान सभी बेबी बंप शो कर रही हैं। सोनम कपूर, आलिया भट्ट, या बिपाशा बसु सभी ने स्टाइल में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है। सोनम को उनके प्रेग्नेंसी में कराए फोटोशूट के लिए ट्रोल तक किया गया। वहीं लिजा हेडन भी तीन प्रेग्नेंसी और उस दौरान कराए हॉट फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा में रही। लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी रही हैं। जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसा फोटोशूट कराया था, जिसे देखकर सभी चौंक गए थे। ये बोल्ड मूव लेने वाली एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि समीरा रेड्डी थी।

समीरा रेड्डी ने हमेशा बिंदास नेचर की रही हैं। किसी भी चीज को करने के लिए उन्हें दो बार सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसा ही कुछ उन्होंने तब किया था जब वो दूसरी बार प्रेग्नेंट थी। समीरा ने बेबी बंप के साथ ऐसा फोटोशूट कराया था, जिसे देख कर सब शॉक हो गए थे। समीरा ने अंडर वॉटर प्रेग्नेंसी शूट करा कर सबको चौंका दिया था। ये फोटोशूट उन्होंने 2019 में कराया था। फोटोशूट में पानी के अंदर अलग-अलग तरह की बिकिनी पहने नजर आई थी। ये वीडियो कई फोटोज को मिलाकर बनाया गया था। समीरा ने इस पोस्ट के जरिए पॉजिटिविटी फैलाने की पूरी कोशिश की थी।

यह भी पढ़ेंः  क्या मेड इन इंडिया होने जा रहा है iPhone 14 ! इस महीने लांच हो सकता है नया मॉडल

समीरा रेड्डी सैसी सासू और मैसी मम्मा वीडियोज को लेकर चर्चा में रहती ही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पहली डिलीवरी के बाद हुए पेन को लेकर भी बड़ा खुलासा किया था। समीरा ने बताया था कि कैसे उन्हें उस खुशी के लिए खुश होने में भी दर्द महसूस हो रहा था। पहले बच्चे के जन्म के बाद हार्मोन्स में बदलाव और मूड स्विंग्स से कितनी तकलीफ होती थी। समीरा ने जब अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था, तब वह डिप्रेशन से जूझ रही थीं, जिस वजह से वह अपने बेटे के जन्म पर खुश भी नहीं हो पा रही थीं।

यह भी पढ़ेंः  LIVE: युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर मचाया गदर! CM हाउस घेरने निकले कार्यकर्ता

समीरा ने इस पोस्ट को शेयर कर लिखा था कि, ”मैंने इससे ज्यादा सुंदर इससे पहले कभी महसूस नहीं किया है। कभी किसी को अपने आप को अन्यथा मत समझने दो।” एक्ट्रेस ने अपने पति को टैग करते हुए भी लिखा- ”तुमने मुझे जिंदगी के सबसे कीमती यादें दिए हैं।

और भी है बड़ी खबरें…