Shehnaaz Gill का ये वीडियो देख भड़क गए फैंस, बोले- ‘कहां से आया इतना घमंड’

Shehnaaz Gill का ये वीडियो देख भड़क गए फैंस, बोले- 'कहां से आया इतना घमंड': Shehnaaz Gill such a bad attitude , fans got angry

Shehnaaz Gill का ये वीडियो देख भड़क गए फैंस, बोले- ‘कहां से आया इतना घमंड’
Modified Date: December 4, 2022 / 04:34 pm IST
Published Date: December 4, 2022 4:34 pm IST

मुंबई। अभिनेत्री शहनाज गिल आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उनके पास इस समय प्रोजेक्ट की लाइन लगी है। सलमान खान की किसी का भाई किसी का जान के बाद वो जॉन अब्राहम की 100 % में दिखाई देंगी। इसकी अलावा उनके पास दो तीन पंजाबी फिल्म है। अभिनेत्री सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती है। आए दिन उनकी फोटो वायरल होती रहती है।

यह भी पढ़े :  प्रदेश सरकार के पास पैसे नहीं..फिर भी ला रही नई-नई योजनाएं, गौवंश चिकित्सा योजना पर नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज

शहनाज गिल हमेशा से ही पैपराजी के साथ फ्रेंडली होने के लिए जानी जाती हैं। पर हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग कहने लगे कि अब तो सफलता शहनाज के सिर चढ़ कर बोल रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शहनाज वैनिटी वैन में लौट रही थीं। तभी पैपराजी, शहनाज से पोज देने की गुजारिश करने लगे। शहनाज ने उन्हें साफ कह दिया कि ‘अभी नहीं बाद में, अभी काम कर रही हूं।’

 ⁠

यह भी पढ़े :  ‘चार चवानी घोड़े पे…तुम्हारा गोडसे मेरे…’ शो रद्द होने पर बौखलाए कुनाल कामरा, ट्वीट कर लिखी ये बात

अभिनेत्र के इस अंदाज से उनके फैंस काफी खफा है । एक यूजर ने लिखा- इतना घमंड और इतना एटीट्यूड, अच्छा नहीं है। तो किसी ने कहा कि बिग बॉस में सलमान खान ने सिद्धार्थ को ठीक ही कहा था कि इससे थोड़ा बचकर रहना। हालांकि कुछ ऐसे भी थे जो शहनाज को सपोर्ट कर रहे थे

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by instabuzz (@instabuzz09)


लेखक के बारे में