मशहूर एक्ट्रेस का छलका दर्द! बोलीं ‘रोल पाने के लिए मुझे एक्टर के साथ सोना था…आज वो बॉलीवुड का बड़ा प्रोड्यूसर और एक्टर है’
मशहूर एक्ट्रेस का छलका दर्द! बोलीं 'रोल पाने के लिए मुझे एक्टर के साथ सोना था...आज वो बॉलीवुड का बड़ा प्रोड्यूसर और एक्टर है'
नई दिल्ली। बॉलीवुड में फिर एक बाद कास्टिंग काउच का बड़ा खुलासा हुआ है, इस बार एक टीवी एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई अमर्यादित हरकत का सच सामने रखा है और अपने एक्सपीरिएंस को शेयर किया है, एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने अपनी दर्जभरी दास्तां बयां करते हुए कहा कि ‘रोल पाने के लिए मुझे फिल्म के हीरो के साथ सोने के लिए कहा गया था।
read more:कोरोना संक्रमित इस अभिनेता और फिल्म निर्माता का निधन, खबर के बाद सदमे में फिल…
किश्वर मर्चेंट (Kishwar Merchant) ने 23 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी, इस दौरान किश्वर मर्चेंट को कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ गया था, इस बात का खुलासा खुद किश्वर मर्चेंट ने किया है, एक इंटरव्यू में किश्वर मर्चेंट (Kishwar Merchant Interview) ने बताया, ‘फिल्मों में एक छोटा सा रोल आपको फेम नहीं दिला पाता लेकिन टीवी शो आपको रातों रात पॉपुलर बना देता है, ये बात जानते हुए भी मैं फिल्मों में काम करना चाहती थी।’
read more: लेस्बियन KISS वाले सीन देकर इंटरनेट में तहलका मचा रही ये एक्ट्रेस, …
किश्वर मर्चेंट ने आगे कहा कि, ‘फिल्म पाने के लिए मैंने मेकर्स के साथ कुछ मीटिंग भी की थी, मैं न तो बॉलीवुड का बड़ा चेहरा थी और न ही मैं बिकिनी पहन सकती थी, जिसकी वजह से मुझे कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा, मेरी मां ने मुझे एक फिल्म मेकर के पास मीटिंग के लिए भेजा था, इस मीटिंग में मुझे बताया गया कि रोल पाने के लिए मुझे फिल्म के हीरो के साथ सोना होगा, ये बात सुनकर मैं हैरान रह गई, मैं वहां से चुपचाप निकल आई। आज के समय में वो प्रोड्यूसर और एक्टर बॉलीवुड का बड़ा नाम है।’
read more: फरवरी 2022 में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स को टाला गया.. अब इस माह में…
किश्वर मर्चेंट ने कहा, ‘मैं कास्टिंग काउच के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती, इंडस्ट्री बदनाम है लेकिन हर इंडस्ट्री में ये चीज होती है,’ गौलतलब है कि किश्वर मर्चेंट इन दिनों प्रेग्नेंट हैं, प्रेग्नेंसी के दौरान किश्वर मर्चेंट अपना पूरा समय घर पर बिता रही हैं, किश्वर मर्चेंट कई बड़े टीवी शो का चेहरा रह चुकी हैं, इस लिस्ट में ‘मिले जब हम तुम’, ‘प्यार की ये एक कहानी’, ‘काव्यांजलि’ और ‘कैसी है ये यारियां’ जैसे शोज का नाम शामिल है, इसके अलावा किश्वर मर्चेंट ‘भेजा फ्राई 2’, ‘हम तुम’ और ‘शबाना’ नाम की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

Facebook



