बुरी पिटी तापसी की ‘दोबारा’, अनुराग को लगा तगड़ा झटका, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottDobaara

बुरी पिटी तापसी की 'दोबारा', अनुराग को लगा तगड़ा झटका, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottDobaara : Tapsee new film destroy box office, first and second day shocking collection

बुरी पिटी तापसी की ‘दोबारा’, अनुराग को लगा तगड़ा झटका,  ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottDobaara
Modified Date: December 3, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: December 3, 2022 8:31 pm IST

मुंबई ।  Tapsee new film destroy box office,तापसी पन्नू कि बहुचर्चित फिल्म ‘दोबारा’ रिलीज हो गई है। दोबारा को चारों तरफ से मिक्स रिस्पांस मिल रहे हैं। यही कारण हैं कि तापसी कि ये फिल्म अपने day one में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म ने पहले दिन मात्र 72 लाख की कमाई की।

Read more : राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर ! एम्स के डायरेक्टर ने दिया बड़ा बयान, कहा- कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहते

Tapsee new film destroy box office, फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। ‘दोबारा’ मिराज नाम कि स्पेनिश फिल्म का रीमेक है। जो लोग अंग्रेजी फिल्में देखते हैं उन्हें पता हैं कि मिराज किस लेवल की फिल्म हैं। तापसी पन्नू पिछले कुछ सालों से सस्पेंस थ्रिलर टाइप कि फिल्में कर रही हैं। दर्शक उन्हें ऐसे रोल में बार बार देखकर बोर हो चुके हैं। जिसके कारण भी फिल्म को कुछ सफलता हासिल होती नहीं दिख रही हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान तापसी पन्नू ने अपने आपको बॉयकॉट करने कि मांग की । जिसे दर्शकों ने माना और सोशल मीडिया में #BoycottDobaara ट्रेंड कर रहा है।

 ⁠

Read more : ‘बायकॉट’ से डरे सलमान, जल्दबाजी में कर दिया ये काम ! अब इस साउथ फिल्म में आएंगे नजर… 

Tapsee new film destroy box office, अपने दूसरे दिन ‘दोबारा’ ने 1.02 करोड़ की कमाई की है। जो पहले दिन के मुकाबले अच्छे हैं लेकिन इसे बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। बॉक्स ऑफिस में अभी कार्तिकेय 2 का दबदबा चल रहा हैं। दूसरे हफ्ते विजय की लाइगर आ रही हैं। ऐसे में दोबारा को 5 दिनों में ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन करने होंगे। दोबारा का बजट 25 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा हैं। ऐसे में इस हिट का टैग हासिल करने के लिए 35 से 45 करोड़ के बीच की कमाई करनी होगी।

 

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में