‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के बाद ‘केरल क्राइम फाइल्स’ का टीजर हुआ रिलीज, अपराध और सेक्स वर्कर्स की हत्याओं से घिरी है इस वेब सीरीज की कहानी

Teaser of 'Kerala Crime Files' released: इस वेब सीरीज में केरल में हो रहे अपराध और सेक्स वर्कर्स की हत्या की कहानी दिखाई गई है।

  •  
  • Publish Date - May 16, 2023 / 02:26 PM IST,
    Updated On - May 16, 2023 / 02:26 PM IST

Teaser of 'Kerala Crime Files' released

Teaser of ‘Kerala Crime Files’ released : नई दिल्ली। ‘द केरल स्टोरी’ के रिलीज होने के बाद सिनेमाघरों में बड़ी संख्या में लोग फिल्म को देखने पहुंच रहे है। आज भी ‘द केरल स्टोरी’ जो सच्ची घटना पर आधारित है उसके सिनेता से लेकर राजनीतिक रूप से भी हड़कंप मचा के रख दिया है। धर्म परिवर्तन पर बनी द केरल स्टोरी को जहां मप्र, उप्र जैसे राज्यों में टैक्स फ्री किया गया है तो वहीं दूसरी ओर प. बंगाल, तमिलनाडू और केरल में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इस फिल्म को अपने मंत्रीमंडल के साथ देखी।

read more : Shivraj Cabinet decision: सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए बजट को मिली मंजूरी, कैबिनेट ने लगाई मुहर 

Teaser of ‘Kerala Crime Files’ released : ‘द केरल स्टोरी’ का क्रेज खत्म ही नहीं हुआ और अब केरल से संबंधित एक और वेब सीरीज का टीजर रिलीज हो चुका है। लाल और अजू वर्गीज अभिनीत इस वेब सीरीज में केरल में हो रहे अपराध और सेक्स वर्कर्स की हत्या की कहानी दिखाई गई है। हालांकि, यह वेब सीरीज ‘द केरल स्टोरी’ की तरह सच्ची घटनाओं पर आधारित नहीं है।

read more : Flipkart Best Offers : खत्म होने वाले हैं फ्लिपकार्ट पर लगे ऑफर्स, जल्दी करें खरीददारी, इन सामानों पर है बंपर डिस्काउंट 

वेब सीरीज के टीजर में दिखाया गया है कि पुलिस के पास अपराधी तक पहुंचने का एकमात्र सबूत उसका नाम- ‘शिजू’ और फेक एड्रेस- ‘परायिल विदु नींदकारा’ होता। ऐसे में पुलिस केस को सॉल्व करने के लिए कई अलग-अलग तरीके अपनाती है। केस के दौरान पुलिस के सामने आने वालीं चुनौतियों को देखना काफी दिलचस्प होगा। बता दें, डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस वेब सीरी का निर्देशन अहमद खबीर ने किया है। वहीं प्रोड्यूस राहुल रिजी द्वारा की गई है।

 

कब रिलीज होगी वेब सीरीज?

अभी तक ‘केरल क्राइम फाइल्स’ की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने बस ‘केरल क्राइम फाइल्स’ का टीजर जारी किया है। अभी ‘केरल क्राइम फाइल्स’ का ट्रेलर आना बाकी है। बता दें, ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार की पहली मलयालम वेब सीरीज है जो मलयालम सहित तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मराठी में रिलीज होगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें