Teaser of 'Kerala Crime Files' released
Teaser of ‘Kerala Crime Files’ released : नई दिल्ली। ‘द केरल स्टोरी’ के रिलीज होने के बाद सिनेमाघरों में बड़ी संख्या में लोग फिल्म को देखने पहुंच रहे है। आज भी ‘द केरल स्टोरी’ जो सच्ची घटना पर आधारित है उसके सिनेता से लेकर राजनीतिक रूप से भी हड़कंप मचा के रख दिया है। धर्म परिवर्तन पर बनी द केरल स्टोरी को जहां मप्र, उप्र जैसे राज्यों में टैक्स फ्री किया गया है तो वहीं दूसरी ओर प. बंगाल, तमिलनाडू और केरल में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इस फिल्म को अपने मंत्रीमंडल के साथ देखी।
Teaser of ‘Kerala Crime Files’ released : ‘द केरल स्टोरी’ का क्रेज खत्म ही नहीं हुआ और अब केरल से संबंधित एक और वेब सीरीज का टीजर रिलीज हो चुका है। लाल और अजू वर्गीज अभिनीत इस वेब सीरीज में केरल में हो रहे अपराध और सेक्स वर्कर्स की हत्या की कहानी दिखाई गई है। हालांकि, यह वेब सीरीज ‘द केरल स्टोरी’ की तरह सच्ची घटनाओं पर आधारित नहीं है।
वेब सीरीज के टीजर में दिखाया गया है कि पुलिस के पास अपराधी तक पहुंचने का एकमात्र सबूत उसका नाम- ‘शिजू’ और फेक एड्रेस- ‘परायिल विदु नींदकारा’ होता। ऐसे में पुलिस केस को सॉल्व करने के लिए कई अलग-अलग तरीके अपनाती है। केस के दौरान पुलिस के सामने आने वालीं चुनौतियों को देखना काफी दिलचस्प होगा। बता दें, डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस वेब सीरी का निर्देशन अहमद खबीर ने किया है। वहीं प्रोड्यूस राहुल रिजी द्वारा की गई है।
अभी तक ‘केरल क्राइम फाइल्स’ की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने बस ‘केरल क्राइम फाइल्स’ का टीजर जारी किया है। अभी ‘केरल क्राइम फाइल्स’ का ट्रेलर आना बाकी है। बता दें, ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार की पहली मलयालम वेब सीरीज है जो मलयालम सहित तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मराठी में रिलीज होगी।