मुंबई । तमिल सुपरस्टार सूर्या इन दिनों अपनी पैन इंडिया फिल्म Kanguva को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे है। Kanguva सूर्य की 42वीं फिल्म होने वाली है। इस फिल्म को तमिल के साथ साथ साउथ के चार भाषाओं में डब करके रिलीज किया जाएगा। हिंदी बेल्ट में भी Kanguva फिल्म को लेकर माहौल गर्म है। दिशा पाटनी पहली बार इस फिल्म के जरिए किसी तमिल मूवी में दिखने वाली है।
यह भी पढ़े : Gadar 2 trailer : अगले हफ्ते आएगा गदर 2 का ट्रेलर, मेकर्स ने किया ऐलान…
23 जुलाई को सूर्या अपना 48वां जन्मदिन मनाएंगे। इसी मौके पर फिल्म का पहला टीजर आने वाला है। इस बात की पुष्टी साउथ के कई बड़े फिल्म क्रिटिक्स ने की है। आम तौर पर साउथ के बड़े अभिनेताओं के जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म से जुड़ी अपडेट शेयर की जाती है। Kanguva का टीजर या तो 22 जुलाई को आएगा या फिर 23 जुलाई को। Kanguva एक ऐतिहासिक फिल्म होने वाली है। जो एक ऐसे शासक कि कहानी बताएगी जो अपने सम्राज्य को बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जाता है।
The eagerly awaited #GlimpseOfKanguva to be OUT on #Suriya birthday July 23rd.#Kanguva pic.twitter.com/lhxer0WAWw
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) July 20, 2023