मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस की बोल्ड तस्वीरे देख फैंस बेकाबू हो जाते हैं। आज हम आपको ईशा गुप्ता कि कुछ ऐसी तस्वीर के बारें में बताएंगे। जिसने सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों की वजह से कई बार विवाद भी खड़ा हो जाता हैं।
Approaching the Weekend Like ❤#EshaGupta #Bollywood #Actress #Weekend #Trending #Saturday pic.twitter.com/jdMsSzfWlN
— Esha Gupta (@EshaGupta2811) June 18, 2022
एक्ट्रेस हद से ज्यादा बोल्ड दिखने के चक्कर में कुछ ऐसा कर जाती हैं। जिसके कारण उन्हें लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ता हैं। वायरल फोटो में ईशा को सनबाथ लेती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लू कलर की बिकिनी पहने रखी है और चेयर पर लेटे हुए अपने चेहरे को हाथ से ढक रखा है। अब ईशा के चाहने वालों के बीच उनके इस लुक को बेहद पसंद किया जा रहा है, वहीं, एक्ट्रेस भी इस लुक में काफी हॉट दिख रही हैं।
Beauty Never asks for Attention 🖤#EshaGupta #Bollywood #Actress #WeekendMood #Trending #Esha pic.twitter.com/77Sy2plnNT
— Esha Gupta (@EshaGupta2811) May 28, 2022