richa chadha and ali fazal
Richa chadha : बॉलीवुड के पावर कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल इन दिनों सुर्खियों में हैं। दोनों जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाले हैं। ऋचा चड्ढा और अली फजल ने लॉकडाउन के वक्त 2020 में कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद कपल ने 2022 में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में ग्रैंड वेडिंग थी की।
richa chadha and ali fazal: आपको बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं। दोनों की ये इंटरफेथ मैरिज है। दूसरे धर्म के हीरो से शादी करने पर अब ऋचा चड्ढा ने खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में ऋचा ने कहा कि ‘अगर आप अपनी चॉइस और फैसलों के साथ अटल खड़े रहते हो और आपको परिवार का भी सपोर्ट मिलता है, तो फिर कुछ और मायने नहीं रखता। मैं मानती हूं कि एक इंसान सबसे पहले इंसान ही होता है और अगर आप किसी से प्यार कर बैठते हो तो मतलब यही है कि आपके अंदर कोई फिल्टर्स नहीं हैं।
read more: Gwalior Suicide News : BJP MLA Mohan Singh के भाई ने की खुदकुशी। खुद की लाइसेंस बंदूक से मारी गोली
richa chadha ने कहा कि वो ये नहीं चाहती थीं कि अली संग उनके रिश्ते के बारे में परिवार को किसी बाहर वाले से पता चले। एक्ट्रेस बोलीं- हमारी भी फैमिलीज हैं। जब मैं अपने परिवार संग अपने रिश्ते पर बात करने के लिए रेडी थी, तो मुझे लगा कि मुझे खुद इस बारे में बताना चाहिए।
richa chadha के वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋचा चड्ढा पिछले महीने रिलीज हुई सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आईं थी। ‘लज्जो’ के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया। अब एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं।