इस महान गायिका ने दुनिया को कहा अलविदा, 83 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Singer Tina Turner Passed Away  : महान गायिका टीना टर्नर, जिन्हें "रॉक 'एन' रोल की रानी" के रूप में जाना जाता है, का 83 वर्ष की आयु में

  •  
  • Publish Date - May 25, 2023 / 12:10 PM IST,
    Updated On - May 25, 2023 / 12:14 PM IST

GS Entertainment

नई दिल्ली : Singer Tina Turner Passed Away  : महान गायिका टीना टर्नर, जिन्हें “रॉक ‘एन’ रोल की रानी” के रूप में जाना जाता है, का 83 वर्ष की आयु में कुसनाचट में उनके घर में निधन हो गया है। उनके परिवार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, एक लंबी बीमारी के बाद, प्रतिष्ठित संगीतकार ने विदाई ली।

यह भी पढ़ें : महिला वकील ने TI के चेंबर में खाया जहर, साथी वकील के साथ रह रही थी लिव इन में

Singer Tina Turner Passed Away  : टर्नर ने दुनिया को एक सच्चे संगीत किंवदंती और एक उल्लेखनीय रोल मॉडल से महरूम कराया था। टर्नर की अदम्य भावना, विद्युतीय प्रदर्शन और सशक्त गीतों ने कलाकारों और फैंस की समान पीढ़ियों को प्रेरित करते हुए इंडस्ट्री पर एक अमिट छाप छोड़ी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ताजा खबर