बाॅलीवुड के ये रियल लाइफ भाई-बहन इस तरह करते है एक दूसरे को सपोर्ट

बाॅलीवुड के ये रियल लाइफ भाई-बहन इस तरह करते है एक दूसरे को सपोर्ट

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 05:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

 

बॉलीवुड की हसीना यानी श्रद्धा कपूर बहुत ही जल्द अपने भाई सिद्धांत कपूर के साथ फिल्म हसीना में नजर आने वाली हैं…शक्ति कपूर की लाड़ली बेटी श्रद्धा कई मायनों में अपने भाई से कहीं ज्यादा बड़ी स्टार है…और देखिए अपने भाई के करियर को ध्यान रखते हुए, उन्हें सपोर्ट करने के लिए आज वो अपने भाई के ही साथ फिल्म कर रहीं हैं…और फिल्म में इनका इनका रिश्ता भाई बहन का ही है…सिद्धांत इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रोल में हैं तो श्रद्धा उनकी बहन हसीना पार्कर बनकर आ रही हैं.. और एक अच्छी बहन होने के नाते श्रद्धा ने ये तक कह दिया था कि वो अपने भाई के बिना प्रमोशन नहीं करेंगी…क्योंकि वो चाहती हैं कि उनके भाई को भी इंडस्ट्री में पहचान मिले..इसलिए अब वो हर कदम में उनका साथ निभातीं हैं।

वहीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा खुद सक्सेस की बुलंदियों पर हैं साथ ही वो अपने भाई के लिए कुछ ऐसा ही काम कर रहीं हैं…मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने भाई को सपोर्ट करने के लिए…प्रियंका ने सिद्धार्थ को मुंबई में एक बड़ा ही शानदार रेस्ट्रॉन्ट खोलकर दिया है…जिसका इनॉग्रेशन खुद पीसी ने किया था…इसके अलावा भी जब कभी प्रियंका का भाई किसी मुसीबत में फंसता है…तो सबसे पहले प्रियंका की आगे आतीं हैं उनकी हेल्प करने के लिए..हेल्प करने से याद आया जितनी हेल्प एकता कपूर अपने भाई तुषार कपूर की करती है…एकता ने अपने भाई के करियर को बनाने के लिए…हर मुमकिन कोशिश की है..हालांकि उन फिल्मों ने भी कुछ खास नहीं किया…लेकिन फिर भी एकता ने कभी अपने भाई का साथ नहीं छोड़ा…वो हर कदम पर उनके साथ रहतीं हैं… वहीं सिंगर राइटर जावेद अख्तर के प्यार बच्चे जोया और फरहान अख्तर…इंडस्ट्री के सक्सेफुल ब्रदर एंड सिस्टर में से एक हैं…ये दोनों ब्रदर सिस्टर हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं..

अनिल कपूर की लाड़ली  बेटी सोनम कपूर आज बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम है…उन्हें फैशन दिवा के नाम से जाना जाता है…वहीँ उनके भाई हर्षवर्धन कपूर अभी भी बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर रहें हैं…उसके लिए सोनम कपूर ने हमेशा अपने लाडले भाई को सपोर्ट किया है…आपको याद ही होगा जब हर्षवर्द्धन फिल्म मिर्ज्या के साथ बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रहे थे…तब सोनम ने जीतोड़ मेहनत करके उनका प्रमोशन किया था….अब वो सोनम भी श्रद्धा की राह पर चलते हुए अपने भाई की एक फिल्म में उनके साथ रोल भी करने के लिए तैयार हो गईं….जिसमें अनिल कपूर भी होंगे…ताकि उनके भाई कुछ धमाका कर सके….भाई कहना तो पड़ेगा बहन हो तो सोनम कपूर जैसी.. ऐसे ही कटरीना कैफ भी अपनी बहनों के लिए किसी भाई से कम नहीं है,…कटरीना सात बहने हैं…और कटरीना अपनी सभी बहनों की हेल्प किसी बड़े भाई की ही तरह करतीं हैं… वो पूरी कोशिश कर रहीं हैं कि कैसे उनकी बहन इसाबेल भी बॉलीवुड में डेब्यू कर सके…साथ ही वो अपने दूसरी बहनों का भी पूरा ध्यान रखतीं हैं…वो भी हैं अपनी बहनों के लिए ब्रदर फिगर.. 

ऐसे ही कर कदम पर अपने भाई का साथ देतीं हैं हुमा कुरैशी भी…जी हाँ हुमा कुरैशी और शाकिब सलीम भी रियल ब्रदर सिस्टर हैं..शाकिब अपनी बहन हुमा को हमेशा सपोर्ट तो करते ही हैं…हुमा भी अपने भाई के लिए किसी भाई से कम नहीं है… अभी हाल ही में हुमा ने शाकिब के करियर को ट्रैक में लाने के लिए उनके साथ हॉरर फिल्म दोबारा में काम किया था…जिसमे इन्होने भाई बहन का ही रोल प्ले किया था…हुमा हमेशा कहतीं भी हैं…की जब भी शाकिब को उनकी जरुरत होगी…वो हमेशा उनका साथ देंगी.. हर कदम पर तो देखा आपने ये हैं वो बहनें जो खुद तो अपना नाम रोशन कर ही रहीं हैं…अपने भाइयों का भी हर कदम में साथ देतीं हैं… हर पल उनके साथ खड़ी रहतीं हैं….इसलिए तो हम भी कह रहें हैं.. ये किसी से कम नहीं… जिंदगी के कठिन समय को बड़ी ही आसानी से निकाल लेती है…इस फिल्म में इन भाई बहनों के बीच का गहरा प्यार देखकर आज भी रियल लाइफ में भाई-बहनों के बीच की खटास कम हो जाती हैं… 

फिर फिल्म जब प्यार किया तो डरना क्या में अरबाज और काजोल के बीच का रिश्ता भी बेहद खूबसूरत ढंग से फिल्माया गया था….जिसमें अरबाज अपनी बहन के लिए एक ऐसा लड़का ढूंढने की कोशिश करते हैं…जो उसे हर हाल में खुश रख सके….आखिर हर भाई की यही ख्वाहिश भी होती है उसकी बहन हमेशा खुश रहे…. वहीं माई ब्रदर निखिल…जैसी फिल्म में कैंसर से पीड़ित अपने भाई को बचाने के लिए बहन सुष्मिता सेन पूरी दुनिया से लड़ने के लिए तैयार रहती है….दर्द और दुआ का ये अनोखा रिश्ता दर्शकों को भी खूब पसंद आया था… 

तो वहीं ष्हम किसी से कम नहींष् फिल्म में अमिताभ बच्चन को ऐश्वर्या राय के बड़े भाई के रोल में दिखाया गया था….जिसमें अमिताभ ने एक ऐसे भाई का किरदार निभाया था….जो अपनी बहन की शादी धोखे से एक डॉन यानीकि संजय दत्त के साथ तय कर देता है…लेकिन बाद में उसे सुधारते हुए वो अपनी बहन की शादी एक सभ्य संस्कारी लड़के से करवाता है….

वहीं फिल्म जाने तू या जाने ना में दिखाया गया था कि जो भाई-बहन बचपन में बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे…बड़े होकर नए दोस्तों के चक्कर में अपने पुराने दोस्त को भूला देते हैं….जिसके बाद जेनेलिया को अहसास होता है कि उसका भाई ही उसका बेस्टफ्रेंड है…वहीं फिल्म दिल धड़कने दो में भी रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा को भाई बहन के किरदार में दिखाया गया…जिसमें एक भाई अपनी बहन की खुशी के लिए अपने पिता के सामने जवाब देने से भी नहीं चूकता…. हालांकि ये फिल्म बेहद हाई प्रोफाइल फैमिली की कहानी थी…लेकिन फिर भी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया….

तो देखा आपने बदलते वक्त के साथ फिल्मों में भी भाई-बहनों के रिश्ते को दिखाने में बदलाव आ गया है…और फिल्मों में आज भाई बहन का प्यार भले ही पारंपरिक और भावनाओँ से लबरेज ना हो… लेकिन उनके अंदर एक दूसरे के लिए प्यार और सपोर्ट में कोई कमी नहीं आई है…..