बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाएगी ये साउथ इंडियन फिल्म, POSTER देखकर होश उड़ जाएंगे…
बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाएगी ये साउथ इंडियन फिल्म, POSTER देखकर होश उड़ जाएंगे : This South Indian film will create panic at the box office
मुंबई । तेलुगु स्टार गोपीचंद ने कल अपना 44वां जन्मदिन मनाया। गोपीचंद साउथ के साथ साथ हिंदी बेल्ट में भी फेसम है। आज उनकी गिनती साउथ के मशहूर एक्टर के रुप में होती है। गोपीचंद का फिल्मी करियर उतार चढ़ाव से भरा है। बतौर विलेन उन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत की। नितिन रेड्डी की जयम और प्रभास की वर्षम फिल्म में गोपीचंद ने विलेन का रोल प्ले किया।
गोपीचंद बतौर विलेन काफी ज्यादा पॉपुलर हो गए। जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें हीरो का रोल दिया। गोपीचंद बतौर लीड हीरो भी सफल रहे। आज वे 20 से ज्यादा फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर नजर आ चुके है। 2015 के बाद उनकी फिल्में नहीं चल रही है। गोपीचंद एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे है।
उनके जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने उनकी नई फिल्म भीमा का पोस्टर रिलीज किया। जिसमें गोपी एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिख रहे है। उनके चेहरे में अलग लेवल का गुस्सा दिख रहा है। पोस्टर स्तर में भीमा मूवी काफी तगड़ी लग रही है। इस फिल्म को साल 2023 के अंत तक रिलीज किया जाएगा।
GOPICHAND: NEW FILM TITLED ’BHIMAA’… FIRST LOOK POSTER OUT NOW… On #Gopichand’s birthday today, here’s unveiling the title as well as #FirstLook poster of his forthcoming action entertainer: #Bhimaa.#AHarsha – who has directed several #Kannada films – makes his #Telugu film… pic.twitter.com/XCvIaETM6B
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 12, 2023

Facebook



