बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाएगी ये साउथ इंडियन फिल्म, POSTER देखकर होश उड़ जाएंगे…

बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाएगी ये साउथ इंडियन फिल्म, POSTER देखकर होश उड़ जाएंगे : This South Indian film will create panic at the box office

बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाएगी ये साउथ इंडियन फिल्म, POSTER देखकर होश उड़ जाएंगे…
Modified Date: June 13, 2023 / 04:38 pm IST
Published Date: June 13, 2023 4:38 pm IST

मुंबई । तेलुगु स्टार गोपीचंद ने कल अपना 44वां जन्मदिन मनाया। गोपीचंद साउथ के साथ साथ हिंदी बेल्ट में भी फेसम है। आज उनकी गिनती साउथ के मशहूर एक्टर के रुप में होती है। गोपीचंद का फिल्मी करियर उतार चढ़ाव से भरा है। बतौर विलेन उन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत की। नितिन रेड्डी की जयम और प्रभास की वर्षम फिल्म में गोपीचंद ने विलेन का रोल प्ले किया।

500 से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्तियां, बस 50% मार्क्स है काफी, फटाफट करें आवेदन, यहां देखं पूरी डिटेल

गोपीचंद बतौर विलेन काफी ज्यादा पॉपुलर हो गए। जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें हीरो का रोल दिया। गोपीचंद बतौर लीड हीरो भी सफल रहे। आज वे 20 से ज्यादा फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर नजर आ चुके है। 2015 के बाद उनकी फिल्में नहीं चल रही है। गोपीचंद एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे है।

 ⁠

Sofia Ansari Hot Video : सोफिया अंसारी ने कैमरे के सामने उतार दिए सारे कपड़े, वीडियो देख खुद को नहीं कर पाएंगे कंट्रोल

उनके जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने उनकी नई फिल्म भीमा का पोस्टर रिलीज किया। जिसमें गोपी एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिख रहे है। उनके चेहरे में अलग लेवल का गुस्सा दिख रहा है। पोस्टर स्तर में भीमा मूवी काफी तगड़ी लग रही है। इस फिल्म को साल 2023 के अंत तक रिलीज किया जाएगा।

 


लेखक के बारे में