TV Actress Mahi Vij Video: तिनका-तिनका जोड़कर TV एक्ट्रेस ने पेरेंट्स को दिया ये खास तोहफा, वीडियो देख आप भी कहेंगे ‘बेटी हो तो ऐसी..’
TV Actress Mahi Vij Video: तिनका-तिनका जोड़कर TV एक्ट्रेस ने पेरेंट्स को दिया ये खास तोहफा, Mahi Vij New Home Youtube Video
Mahi Vij New Home Youtube Video
Mahi Vij New Home Youtube Video: एक्ट्रेस और व्लॉगर माही विज अपने फैंस के साथ अपनी डेली रूटीन की चीजें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में माही ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वो फैंस के साथ अपने लग्जरी हाउस की झलक शेयर करते दिख रही हैं। बता दें कि ये लग्जरी घर एक्ट्रेस ने अपने लिए नहीं बल्कि अपने पेरेंट्स के लिए खरीदा है जो उन्हे वो तेहफे में दे रही है।
Read more: Disha Patani Hot Photos: कड़कड़ाती ठंड में दिशा पाटनी ने बिकिनी में दिखाया बोल्ड अवतार
शेयर किए गए वीडियो में माही कहती हैं, कि ‘मैं हमेशा सोचती थी कि मुंबई में मेरा अपना घर हो। मैं अपने माता-पिता को एक घर गिफ्ट कर पाऊं, क्योंकि उन्होंने अपनी खुशियां कुर्बान करके बचपन में मेरी जरूरतें पूरी की हैं। ये घर खरीदने का मेरा बजट नहीं था। लेकिन, मैंने सोचा कि अपने खर्चे कम करके मैं ये घर ले लेती हूं और मैंने ये घर ले लिया।’
Read more: School Timing Changed: कड़ाके की ठंड के बीच फिर बदला गया स्कूलों का समय, जानिए अब कितने बजे से लगेगी कक्षाएं
इस वीडियो में माही फैंस को होम टूर भी कराती हैं। माही ने घर की एंट्री को काफी अच्छे से सजाया है। साथ ही अपने मम्मी-पापा के कमरे को काफी ओपन रखा, क्योंकि उन्हें खुले-खुले कमरे ज्यादा पसंद हैं। लिविंग रूम के साथ ही माही ने डाइनिंग एरिया बनाया हुआ है, जहां फैमिली और मेहमान आराम से बैठकर खाने का मजा ले सके। माही कहती हैं कि ‘मैंने बच्चों के कमरे में Bunk Beds लगवाएं हैं, क्योंकि वो चाहते थे कि उनके रूम में Bunk Beds हों।’ माही आगे बताती हैं, कि ‘बचपन में मैं भी चाहती थी कि मेरे पास Bunk Beds हों, लेकिन तब मम्मी-पापा के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो मुझे ऐसे बेड दिला सकें।
Read more: Ayodhya Ram Mandir: ‘भारत और नेपाल का संबंध रोटी और बेटी का..’ भगवान राम के ससुराल से पैदलयात्रा पर निकले दंपति
माही ने बाताया कि वो नोएडा से हैं, जब मुंबई आईं तो लोगों को लगता था कि वो कुछ नहीं कर पाएंगी। लेकिन, मैंने खुद को साबित किया। आज अपने पेरेंट्स के लिए घर ले लिया, जो कि मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। माही ने कहा कि मैं अपने मम्मी-पापा को हर खुशी देना चाहती हूं। आज मैं जो भी हूं, अपने अच्छे कर्मों की वजह से हूं। मुझे लगता है कि कोई हमारे साथ कितना ही बुरा क्यों ना करे। लेकिन, हमें किसी का बुरा नहीं करना चाहिए।

Facebook



