CG School Timing Changed। Image Credit: File Image
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बात करें ग्वालियर चंबल संभाग की तो यहां ठंड की ठिठुरन से जनता काफी परेशान है। वहीं अब कड़ाके की ठंड को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों का समय बदला गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आदेश दिए हैं कि सभी स्कूल सुबह 11बजे से खुलेंगे। ग्वालियर-चम्बल संभाग के शासकीय और अशासकीय पर ये आदेश लागू होगा।
बात करें प्रदेश के बाकी जिलों की तो यहां अन्य जिलों में कलेक्टर ठंड के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला लेंगे। बता दें स्कूल शिक्षा विभाग ने इससे पहले 20 जनवरी तक सुबह 10 बजे से स्कूल लगने का आदेश जारी किया था।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा।