Udaipur Files Release Date: ‘उदयपुर फाइल्स’ आज होगी रिलीज, राजस्थान के कन्हैयालाल हत्याकांड पर है आधारित / Image Source: Official Trailer
नयी दिल्ली: Udaipur Files Release Date दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जानी है। कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद आज उदयपुर फाइल्स देशभर के 4500 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Udaipur Files Release Date मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने फिल्म पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली याचिका को खारिज करते हुए यह आदेश पारित किया। पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता अपने पक्ष में प्रथम दृष्टया मामला साबित करने में विफल रहा है।
पीठ ने कहा, ‘‘निर्माता ने पहले ही फिल्म पर अपनी जीवन भर की कमाई खर्च कर दी है और अगर फिल्म रिलीज नहीं हुई तो सुविधा का संतुलन बिगड़ जाएगा। एक बार जब बोर्ड ने फिल्म को प्रमाणित कर दिया है और प्रदर्शन से सुनवाई प्रभावित होने की आशंका नहीं है, तो हम फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के अनुरोध पर सहमत होने में असमर्थ हैं।’’
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने बुधवार को विवादास्पद फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर’ के प्रमाणन को चुनौती देने वाली सभी पुनरीक्षण याचिकाओं को खारिज कर दिया था, जिससे इसे प्रदर्शित करने का रास्ता साफ हो गया।