उर्फी जावेद को मिली रेप और जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर किया आरोपी के नाम का खुलासा

Urfi Javed Rape and murder news Urfi Javed को मिली Rape और Murder की धमकी, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर किया खुलासा

  •  
  • Publish Date - December 17, 2022 / 05:59 PM IST,
    Updated On - December 17, 2022 / 05:59 PM IST

Urfi Javed Rape and murder news

Urfi Javed Rape and murder news: सोशल मीडिया सेंसेशन उफी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मुश्किल से ही ऐसा कोई दिन होता है जब उर्फी सुर्खियों में नहीं रहतीं हैं। वे कभी अपने फैशन सेंस से चर्चा लूटती हैं तो कभी बेबाक बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं। इस बीच उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तीन पोस्ट किए हैं और बताया है कि उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही है। हालांकि उर्फी ने ये भी कहा है कि उन्हें डराने के लिए कॉल्स से ज्यादा कुछ करना होगा। उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में हिंदुस्तानी भाऊ का भी जिक्र किया है। उर्फी ने इस बारे में सोशल मीडिया पर चैट और शख्स की फोटो शेयर करके जानकारी दी है।

उर्फी को मिली रेप और जान से मारने की धमकी

Urfi Javed Rape and murder news: जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद ने अपनी स्टोरी पर एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस चैट के साथ उर्फी ने एक मैसेज भी लिखा है। उर्फी लिखती हैं- ‘यह चैट जिस शख्स की है, वो तीन साल पहले मेरा ब्रोकर था; उसने मुझे अचानक मैसेज करना शुरू कर दिया। उसने मुझे फोन भी किया और मेरा रेप और मर्डर करने की धमकी भी दी। ये इंसान मेरा परिचित है, मैं इसे जानती हूं।’

हिंदुस्तान भाऊ का किया जिक्र

Urfi Javed Rape and murder news: आगे उर्फी ने लिखा हैं- ‘हिंदुस्तानी भाऊ जैसे लोगों की यही दिक्कत है, क्योंकि उन्होंने मुझे धमकी दी अब कोई भी रैंडम इंसान के पास मुझे धमकी देने की हिम्मत है। वो मुझे फोन कर सकते हैं, मेरा रेप करने के लिए मुझे धमका सकते हैं और सिर्फ इसलिए मेरा मर्डर कर सकते हैं क्योंकि मैं अपने शरीर पर कुछ अलग करती हूं, मेरे कपड़े और स्टाइल अलग होता है।

आरोपी का फोटो किया वायरल

Urfi Javed Rape and murder news: अपनी दूसरी इंस्टा स्टोरी में उर्फी ने उस शख्स की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘ये वही आदमी है, मैं इंडिया में नहीं हूं, वरना इसकी शिकायत जरूर करती, लेकिन उम्मीद है कि आप लोग समझेंगे कि कैसे कोई भी कॉल करके रेप की धमकी देता है। महिलाओं को खास तौर पर मैं बता दूं कि आज ऐसे लोग मुझे काबू में करने की कोशिश में कर रह हैं, जब इनका मेरे से हो जाएगा फिर आपकी बारी होगी। इन्हें कंट्रोल ही चाहिए।’

हर रोज धमकियां मिलना आम बात

Urfi Javed Rape and murder news: अपनी तीसरी इंस्टा स्टोरी में उर्फी लिखती हैं, ‘मुझे रेप और जान से मारने की धमकियां करीब हर रोज ही मिलती हैं, तो मेरे लिए ये कुछ भी नया नहीं है। ये मेरे लिए काफी आम हो चुका है और अब यही मेरी सच्चाई है। अब ये सिर्फ एक लाइन की धमकियां नहीं रह गई हैं, लोग मुझे फोन करके धमकी देते हैं। हालांकि मुझे इसका कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। मुझे डराने के लिए आपको कॉल से बहुत ज्यादा कुछ करना होगा। बाकी आप सभी को बता दूं कि मैं MMA (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) सीख रही हूं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें