अंजलि अरोड़ा का MMS वायरल वीडियो के विवाद पर कूदी उर्फी जावेद, कहा-वीडियो में वहीं है तो भी…
अंजलि अरोड़ा का MMS वायरल वीडियो के विवाद पर कूदी उर्फी जावेद! Urfi Javed supports Anjali Arora in MMS viral video
Anjali Arora in MMS viral video
नई दिल्ली। Anjali Arora in MMS viral video टिकटॉक स्टार अंजली अरोरा इन दिनों काफी चर्चा में है। वो कोई और नहीं एक फेक एमएमएस की वजह से चर्चा में है। पिछले कुछ दिनों से वो इस लीक एमएमएस परेशान भी नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने दावा किया था कि वीडियो में जो लड़की नजर आ रही है वो अंजलि अरोरा है। हालंकि फेक वीडियो को लेकर अंजलि ने साफ इनकार कर दिया था कि वो वीडियो उसका नहीं है। लेकिन अब अंजलि के वीडियो का एक और मोड़ आ गया है। इस बार कोई और नहीं उर्फी जावेद है।
Anjali Arora in MMS viral video दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी जावेद से अंजलि के एमएमएस के बार में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने उनका समर्थन किया और कहा कि वो पीड़ित है क्रिमनल नहीं। उर्फी ने वीडियो को लेकर कहा कि अंजलि हर किसी के निशाने पर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्फी ने हाल ही में अंजलि अरोड़ा का समर्थन किया है। उर्फी ने कहा- ‘अगर उस एमएमएस में अंजलि हैं भी तो ऐसा वो नहीं चाहेंगी कि ये वीडियो लीक हो या पब्लिक में आए। अगर कोई लड़की किसी लड़के के साथ प्राइवेट मूमेंट शेयर करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करती है और वो लीक हो जाए तब भी विक्टिम तो लड़की ही होती है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर कोई इसे लीक करने की कोशिश कर रहा है, तब भी वह (लड़की) विक्टिम है. भारत में ऐसे कई पीड़ित हैं, अगर एक लड़की का रेप किया जाता ही तो लोग उसके कपड़ों को दोष देते हैं।

Facebook



