Urvashi Rautela recent post: उर्वशी रौतेला ने किया दर्द भरा पोस्ट, यूजर्स ने कहा कि मैम हम भइया को मना लेंगे, जानें ऐसा क्या लिखा

Urvashi Rautela recent post: उर्वशी रौतेला ने किया दर्द भरा पोस्ट, यूजर्स ने कहा कि मैम हम भइया को मना लेंगे, जानें ऐसा क्या लिखा

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 05:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

Urvashi Rautela recent post

Urvashi Rautela recent post: बॉलीवुड की मशहूर अदाकार उर्वशी रौतेला ना चाहकर भी सोशल मीडिया के निशाने पर आ जाती हैं। सोशल मीडिया पर एक बार फिर उनका नाम की चर्चा हो रही है। बता दें कि उर्वशी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं। इत्तेफाक की बात ये है कि ऋषभ पंत भी ऑस्ट्रेलिया में ही हैं। उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर वीडियोज और फोटोज पोस्ट की हैं। जिन्हें लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले क्रिकेटर ऋषभ पंत से अपने कोल्ड वॉर को लेकर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला चर्चा में आईं थीं और इसके बाद वो लगातार खबरों का हिस्सा बनीं हुईं हैं।

ये भी पढ़ें- Mahakal corridor: प्रदेश में कल मनाया जाएगा दिवाली जैसा पर्व, दीपों की जगमग से रोशन होगी बाबा महाकाल की नगरी

कैसे भुला दूं उसको

Urvashi Rautela recent post: अक्सर देखा जाता है कि उनके सोशल मीडिया पोस्ट जैसे ही सामने आते हैं फैंस उनको सीधे ऋषभ पंत से जोड़ देते हैं। कुछ ऐसा ही आज सुबह भी हुआ है, क्योंकि उर्वशी रौतेला ने एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होने अपनी एक तस्वीर साझा की है और इस पर जो कैप्शन दिया है वो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। दरअसल, उन्होंने लिखा.. ”कैसे भुला दूं उसको, मौत इंसानों तो आती है, यादों को नहीं। #Love” इस पोस्ट के फैंस लगातार रिएक्ट कर रहे हैं क्रिकेटर का नाम लेकर मजाक कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- vishwas sarang on digvijay singh: “जहां-जहां पांव पड़े संतन के वहां-वहां बंटाधार”, कांग्रेस के इस दिग्गज पर मंत्री सारंग का बड़ा बयान

मैम हम आरपी भइया को मना लेंगे

Urvashi Rautela recent post: एक यूजर ने लिखा, ‘मैम हम आपके साथ हैं, आरपी भइया को मना लेंगे।” इसके अलावा एक ने लिखा, ”दीदी साफ-साफ कह दो ना, ये दो या तीन दुखद वाली पोस्ट अपलोड करके क्या कहना चाहती हो।’ इस तरह से लोग उनको लेकर कमेंट कर रहे हैं। गौरतलब है कि बीते दिन भी उन्होने कुछ पोस्ट किए थे जो कि चर्चा में रहे थे। इनके जरिए उन्होंने खुलासा किया था कि, वह ऑस्ट्रेलिया जा रही हैं। इसके बाद लोगों का कहना था कि वो ऋषभ पंत के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहीं हैं। हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर किसी तरह का खुलासा नहीं किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें