नहीं चला बॉक्स ऑफिस में विक्की कौशल का जादू, जानिए पहले दिन जरा हटके जरा बचके ने कितने करोड़ कमाए…

नहीं चला बॉक्स ऑफिस में विक्की कौशल का जादू : Vicky Kaushal's magic did not work at the box office Vicky Kaushal's magic did not work at the box office

मुंबई । विक्की कौशल की नई फिल्म जरा हटके जरा बचके सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को रिलीज के साथ ही मिक्स रिस्पांस मिल रहा है। शायद इसी कारण फिल्म के कलेक्शन काफी निकल कर सामने आ रहे है। जरा हटके जरा बचके ने अपने पहले दिल 5 करोड़ 49 लाख का कलेक्शन किया है। इस फिल्म को 40 से 50 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया है। उरी विक्की कौशल के करियर की अंतिम हिट फिल्म रही। इस फिल्म के बाद विक्की ने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। उनकी ज्यादातर फिल्में ओटीटी में रिलीज हुई है। ऐसे में इस फिल्म को कैसे भी करके हिट का टैग लेना ही पड़ेगा। जरा हटके जरा बचके का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। लक्ष्मण उतेकर ने इससे पहले लुका छुपी और मिमी जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।