Raju Srivastava Died: ‘… जब यमराज लेने आएं’, मौत के बाद क्यों वायरल हो रहा राजू श्रीवास्तव का ये वीडियो?
video of Raju Srivastava going viral after his death, said Yamraj came to pick: ‘... जब यमराज लेने आएं’, मौत के बाद क्यों वायरल हो रहा राजू..
नई दिल्ली। Raju Srivastava last Video : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है, ये बताते हुए हमें बेहद ही दुःख हो रहा है लेकिन ये सच है कि राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। इसके पहले वे कोमा में लंबे समय तक रहे थे, जिसके बाद आज उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। राजू श्रीवास्तव का पिछले 40 दिनों से इलाज चल रहा था। जिसके बाद आज उन्होंने 58 साल की उम्र मे अंतिम सांस ली। बता दें उनको 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था।
वायरल हो रहा वीडियो
राजू श्रीवास्तव अपने पीछे कई साड़ी यादें और हंसी का ऐसा समंदर जिसमें गहराई में जितना उतरें चेहरे उतने ही गुलजार होते जाते हैं। राजू श्रीवास्तव की मौत के बाद उनका के पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने जीवन का सार समझाया है। राजू ने इस वीडियो में समझाया था जीने का सलीका।
Read More : भाई-बहन ने कैमरे के सामने किया लिप-लॉक! वीडियो को देखकर लोगों ने किया ऐसा कमेंट
वीडियो में बताया जीवन का सार
बता दें कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। अक्सर अपनी वीडियो शेयर कर फैंस से दिल की बात करते। अपने वीडियोस में राजू कभी हंसने वाली तो कभी समझाने वाली बातें अपने फैंस से शेयर करते थे। ऐसा ही एक वीडियो राजू का तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राजू श्रीवास्तव से हंसते-हंसाते जीने का सलीका भी लोगों को समझाया था। इस वीडियो में उन्होंने बताया था जीवन में इंसान को कैसा बनना चाहिए। उनके इस वीडियो के अनुसार- ‘इंसान को ऐसा काम करना चाहिए कि यमराज भी जब लेने आएं तो बोले कि आप भले इंसान थे भैंसे पर तो आपको बैठना चाहिए, आप पैदल नहीं चल सकते।’ ये वीडियो देख उस वक्त लोग खूब हंसे थे।
यहां देखिए वीडियो
View this post on Instagram

Facebook



