Vijay Antony's daughter Meera committed suicide
नई दिल्ली। Vijay Antony’s daughter Meera committed suicide साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता और म्यूजिक डायरेक्टर विजय एंटनी की बेटी मीरा ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि विजय एंटनी की बेटी चेन्नई के एक प्राइवेट स्कूल से 12वीं की पढ़ाई कर रही थीं। इस खबर का जानकारी लगते ही हर कोई यही सवाल कर रहा है कि इतनी छोटी बच्ची ने आखिर किस वजह से आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया।
Vijay Antony’s daughter Meera committed suicide रिपोर्ट्स के मुताबिक मीरा ने चेन्नई स्थित अपने घर पर फांसी लगाई है। बताया जा रहा है कि मीरा पिछले काफी दिनों से स्ट्रेस में थीं। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
खबर है कि विजय को देर रात 3 बजे इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद मीरा को अस्पलात ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मीरा की उम्र 16 साल थी और काफी दिनों से डिप्रेशन में थीं। इतनी छोटी उम्र में सुसाइड से पूरे परिवार में मातम का माहौल है।
बता दें कि विजय एंटनी साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता हैं। विजय ने साउंड इंजीनियर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह म्यूजिक भी कम्पोज करने लगे थे। विजय ने फिल्म नान के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।