Netflix और Amazon Prime Video पर फ्री में देखें मूवी, बस करना होगा ये काम…

Watch Movies for Free video on Netflix नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर फ्री सब्सक्रिप्शन पाने के लिए एक आइडिया है।

  •  
  • Publish Date - June 12, 2023 / 06:35 PM IST,
    Updated On - June 12, 2023 / 06:35 PM IST

Watch Movies for Free video on Netflix : नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर फ्री सब्सक्रिप्शन पाने के लिए एक आइडिया है। अगर आप इसको फॉलो करते हैं तो आप अपना मनोरंजन इन दोनों प्लेटफॉर्म पर फ्री कर सकते हैं। रिलायंस जियो और एयरटेल से अगर आप पोस्टपेड प्लान लेते हैं तो आप सच में फ्री में उपर्युक्त दोनों ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवीज और टीवी शो देख सकते हैं। अगर आप पहले से प्रीपेड कस्टमर हैं तो आप पोस्टपेड में आकर यह फायदा ले सकते हैं।

Read more: जबरदस्त माइलेज… हाई-टेक फीचर्स! Maruti की इस कार ने सबको बनाया दीवाना 

बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के मिलेगा फ्री मेंबरशिप

रिलायंस जियो का 699 रुपये का एक पोस्टपेड प्लान है, जिसमें नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा का एक्सेस फ्री है। इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100GB टोटल डाटा, हर रोज 100 SMS मंथली बेसिस पर मिलते हैं। एयरटेल का एक 1199 रुपये का प्लान है जिसमें Netflix का बेसिक मंथली सब्सक्रिप्शन फ्री है। साथ ही बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के छह महीने के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप फ्री मिलता है। इसके अलावा, एक साल के लिए Disney+ Hotstar mobile एक साल के लिए मिलता है।

Read more: बिपरजॉय तूफान बरपाएगा कहर, खतरे से निपटने चौकन्नी हुई सरकार, पीएम मोदी ने ली समीक्षा बैठक 

देखें सालाना Prime Lite pack प्लान

Watch Movies for Free video on Netflix : भारत में नेटफ्लिक्स का मोबाइल प्लान 149 रुपये, बेसिक प्लान 199 रुपये, स्टैंडर्ड प्लान 499 रुपये और 649 रुपये का प्रीमियम प्लान है। अगर आप भारत में अमेजन प्राइम वीडियो का चुनाव करते हैं तो आपको हर महीने 299 रुपये चुकाने होते हैं। तीन महीने के लिए आपको 599 रुपये का प्लान लेना होता है। अगर आप सालाना मेंबरशिप लेते हैं तो आपको 1499 रुपये देना होता है। एक और सालाना Prime Lite pack प्लान है जो 999 रुपये में ले सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें