Zareen Khan Iftar party
Zareen Khan Iftar party: इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, नौंवा महीना रमजान 12 मार्च से शुरू हो गया है। 18 मार्च यानि आज सोमवार को सातवां रोजा रखा गया। बता दें कि इस महीने मुस्लिम लोग सच्चे दिल से अल्लाह की इबादत करते हैं। रोजे की शुरुआत सुबह सूर्योदय से पहले सेहरी खाकर हो जाती है और शाम में इफ्तार के समय रोजा खोला जाता है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ इफ्तार पार्टी करते दिखीं।
बता दें कि एक्ट्रेस की लंबे समय से कोई भी फिल्में रिलीज नहीं हुई हैं। लेकिन, वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इस बीच हाल ही में जरीन खान ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर की है, जिसमें वो अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ इफ्तार पार्टी करते दिखीं। एक्ट्रेस का ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Zareen Khan Iftar party: बता दें कि जरीन वैसे तो अपना बर्थडे 14 मई को मनाती हैं, लेकिन इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब के जरीन पांचवे रोजे के दिन की पैदा हुई थीं। ऐसे में अपने इस खास दिन को एक्ट्रेस ने अंजुमन ए इस्लाम अनाथालय आकर बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इन बच्चों के साथ रमादान और बर्थडे सेलिब्रट करके काफी अच्छा लगा और इन बच्चों से मिलकर वे बहुत खुश हैं।