‘सम्पूर्ण रामायण’ की मां सीता अब दिखती हैं ऐसी, Photo देखकर पहचान नहीं पाओगे…
‘सम्पूर्ण रामायण’ की मां सीता अब दिखती हैं ऐसी, Photo देखकर पहचान नहीं पाओगे : Mother Sita of 'Sampoorna Ramayana' now looks like this
मुंबई । आज मशहूर अभिनेत्री दीपिका चिखलिया अपना 58वां जन्मदिन मना रही है। दीपिका चिखलिया वैसे तो ढेर सारे फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें आज भी संपूर्ण रामायण में मां सीता का रोल प्ले करने के लिए जाना जाता है। मांता सीता का किरदार दीपिका चिखलिया ने इतनी शिद्दत के साथ निभाया कि आज भी लोग उन्हें मां सीता के रोल के लिए जानते है। 29 अप्रैल 1965 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जन्मीं दीपिका को शुरू से ही एक्टिंग करना पसंद था। स्कूल में समय में भी उन्होंने कई नाटकों में भाग लिया। एक इंटरव्यू में दीपिका ने खुद बताया कि उनके पिता जी का ट्रांसफर कोलकाता में हुआ जहां वह चार साल रहीं।एक पार्टी के दौरान बंगाली फिल्मों के जाने माने अभिनेता उत्तम कुमार ने जब उन्हें देखा तो उन्होंने अपनी फिल्म में दीपिका को बाल कलाकार के रूप में लेने की बात कही। हालांकि, दीपिका बहुत छोटी थीं इसलिए उनके मम्मी पापा ने इसकी इजाजत नहीं दी।
यह भी पढ़े : 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, बोरे बासी खाएंगे सीएम भूपेश बघेल और मंत्री-विधायक, जनता से की ये अपील
जब दीपिका ने ठुकरा दिया था बड़ा ऑफर
‘रामायण’ की शूटिंग शुरू होने से पहले ही दीपिका को एक हॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिला था। दीपिका की एक सहेली ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि एक्ट्रेस को हॉलीवुड फिल्म में काम करने का बड़ा ऑफर मिला था। इसके लिए उन्हें भारी भरकम फीस भी ऑफर की गई थी लेकिन मेकर्स की एक शर्त थी कि दीपिका को इस हॉलीवुड फिल्म में काफी ज्यादा एक्सपोस करना पड़ेगा। वहां दूसरी ओर दीपिका अपना मन बना चुकी थीं कि वह सीता का रोल ही निभाएंगी और इसी के चलते उन्होंने इस बड़े ऑफर को एक झटके में ही रिजेक्ट कर दिया था।
यह भी पढ़े : Khandwa news: बेमौसम बारिश का कहर जारी.. किसानों की फसलों को भारी नुकसान, सरकार से लगाई मदद की गुहार

Facebook



