CT Scan-MRI Price In Mekahara/Image Credit: IBC24
CT Scan-MRI Price In Mekahara: रायपुर: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने आज अपने दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में छत्तीसगढ़ की सरकार ने आम जनों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कई बड़े निर्णय लिए है। छत्तीसगढ़ सरकार के सबसे बड़े फैसलों में प्रतिबंधित माओवादी संगठन के समाप्ति और बस्तर में शांति और विकास की शामिल रहें।
सरकार के मंत्रियों के लिए यह दो साल का अनुभव कैसा रहा? क्या वे अपने वादों पर खरे उतर पाएं? उनके और उनकी मंत्रालय की उपलब्धियां क्या रही? और सबसे बड़ा सवाल कि, आने वाले तीन सालों के लिए उनके पास क्या रोड मैप है? इन्हों तमाम सवालों और चर्चा के लिए IBC24 के माइंड समिट 2025 का एडिशन का आयोजन किया गया। इस एडिशन में डिप्टी सीएम अरुण साव के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए।
CT Scan-MRI Price In Mekahara: हेल्थ का टेस्ट..कब बनेंगे बेस्ट के तहत मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से सवाल पूछे गए। IBC24 की एंकर आकांक्षा पांडेय ने मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की और सवालों के जवाब दिए। IBC24 की एंकर आकांक्षा पांडेय ने मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से पूछा कि, राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में सीटी स्कैन और एमआरआई के लिए वसूली जा रही मोती फ़ीस को लेकर सवाल पूछा।
CT Scan-MRI Price In Mekahara: इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री जायसवाल ने बताया कि, मेकाहारा एक मात्र ऐसा अस्पताल था जहां मरीजों को सीटी स्कैन और एमआरआई जांच में भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलता था, लेकिन केंद्र की जांच एजेंसी ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसे बंद कर दिया था। इसके बाद हमने बैठक की और निर्णय लिया कि, BPL वाले मरीज चाहे भर्ती हो या फिर केवल सीटी स्कैन और एमआरआई जांच करवाए उसका पैसा हम देंगे और उन्हें फ्री इलाज मिलेगा। वहीं जो लोग BPL में नहीं आते तो ऐसे परिवारों के लिए 1000 रुपए में सीटी स्कैन और 1500 रुपए में एमआरआई की सुविधा मिलेगी। APL परिवार को महज इतने ही रुपए चेकअप के लिए देने होंगे।
इन्हे भी पढ़ें:-