UP Transfer News | Photo Credit: IBC24 File
लखनऊ: UP Transfer News उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। यहां एक साथ कई एडिशलन एसपी को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, एक साथ 15 एडिशलन एसपी का तबादला हुआ है। महेश सिंह अत्री को पीटीएस मुरादाबाद में एडिशनल एसपी बनाया गया है, जबकि डॉ. अर्चना सिंह को एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई है।
Read More: BEL Share Price: PSU डिफेंस कंपनी का मुनाफा उछला 24.9%, निवेशकों के लिए बना गोल्डन चांस!
UP Transfer News इसके अलावा धर्मेंद्र सचान पुलिस मुख्यालय लखनऊ, प्रमोद यादव 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, और मोहिनी पाठक पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ में नई तैनाती पाए हैं। पूरी सूची में कई जिलों और मुख्यालयों में नए अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है।
महेश सिंह अत्री – एडिशनल एसपी पीटीएस मुरादाबाद
डॉ अर्चना सिंह- एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट
धर्मेंद्र सचान – एडिशनल एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ
प्रमोद यादव -उपसेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी
राजेंद्र प्रसाद यादव – एडिशनल एसपी विजिलेंस लखनऊ
मोहिनी पाठक – एडिशनल एसपी पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ
अनूप कुमार – एडिशनल एसपी मऊ ।
रंजन सिंह – स्टाफ ऑफिसर आईजी स्थापना लखनऊ
अभय कुमार मिश्र – एडिशनल एसपी विजिलेंस।
अशोक कुमार यादव -एडिशनल एसपी ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ
कृष्णकांत सरोज – एडिशनल एसपी अभिसूचना मेरठ
डॉ राजीव कुमार सिंह -एडिशनल एसपी विजिलेंस
डॉक्टर प्रदेश कठेरिया -एडिशनल एसपी ग्रामीण बदायूं
राहुल मिश्रा -एडिशनल एसपी (उत्तरी) देवरिया
अरविंद कुमार वर्मा प्रथम – एडिशनल एसपी आईजी स्थापना कार्यालय लखनऊ