Today News Live Update 2 May 2025: अनिल कपूर की मां का निधन, मुंबई के इस अस्पताल में ली अंतिम सांस, गम में डूबा परिवार
Today News Live Update 2 May 2025: अमरावती को मिली पीएम मोदी की सौगात, 58,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की रखी आधारशिला
Anil Kapoor's mother Nirmal Kapoor passed away
बॉलीवुड से एक शोक की खबर सामने आ रही है। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की मां का निधन हो गया है। निर्मल कपूर उर्फ सुचित्रा कपूर ने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि जानकारी के एक्टर की मां पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन आज शाम इलाज के दौरान निर्मल कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
Today News Live Update 2 May 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरावती राजधानी शहर के विकास के लिए 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं – सड़क, रक्षा, रेलवे और औद्योगिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरावती राजधानी शहर के विकास के लिए 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं – सड़क, रक्षा, रेलवे और औद्योगिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/GKnMIZOb62
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025
बंदरगाह का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
Today News Live Update 2 May 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के तिरुवनंतपुरम ज़िले में 8,900 करोड़ रुपये की लागत से बने विझिंजम अंतर्राष्ट्रीय डीप-सी ऑटोमेटेड बंदरगाह का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी मौजूद रहे। इस बंदरगाह को देश के समुद्री इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है। यह भारत का पहला डीप-सी ऑटोमेटेड ट्रांसशिपमेंट पोर्ट है जो दुनिया के प्रमुख शिपिंग मार्गों के बेहद करीब स्थित है। इसकी विशेष बनावट इसे 24×7 संचालन योग्य बनाती है, और इसमें बड़े कंटेनर जहाज़ों को संभालने की क्षमता भी है। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की एक तरफ विशाल समुद्र है जिसमें अनेक अवसर हैं और दूसरी तरफ प्रकृति की सुंदरता है। इन दोनों के बीच खड़ा है यह विझिंजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह जो नए युग के विकास का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि इस बंदरगाह के माध्यम से भारत न केवल अपनी लॉजिस्टिक्स क्षमता को बढ़ा रहा है बल्कि ‘ब्लू इकॉनॉमी’ के तहत नौवहन, व्यापार और पर्यटन के नए अवसर भी पैदा कर रहा है।
जयघोष के साथ खुल गये बाबा केदारनाथ धाम के पट
Today News Live Update 2 May 2025: श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष की यात्राकाल हेतु आज 02 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए है। इस मौके पर श्री केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया था। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए पुलिस और जवानों की तैनाती मंदिर परिसर में की गई है। बता दें कि चल-विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए 28 अप्रैल को रवाना हुआ था। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। आज 2 मई को प्रातः 7 बजे परंपरानुसार बाबा केदार के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए गए है। देखें तस्वीरें और वीडियो
#WATCH उत्तराखंड: श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।
इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/YESRNIgy43
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025
PM मोदी का केरल और आंध्रप्रदेश दौरा आज
Today News Live Update 2 May 2025: पीएम नरेंद्र मोदी आज केरल और आंध्रप्रदेश के दौरे पर रहेंगे, जहां वे कई महत्त्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। विशेष रूप से आंध्रप्रदेश की राजधानी अमरावती को प्रधानमंत्री 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र बेहद अहम माना जा रहा है। अमरावती में जिन योजनाओं की घोषणा होगी उनमें बुनियादी ढांचा, परिवहन, ऊर्जा और शहरी विकास से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। इससे राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होने की भी उम्मीद है। केरल में प्रधानमंत्री कुछ प्रमुख कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। साथ ही राज्य के लिए नई विकास परियोजनाओं की घोषणा भी संभव है।
छत्तीसगढ़ में आज कैसा रहेगा मौसम
Today News Live Update 2 May 2025: प्रदेश में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को गुरूवार शाम थोड़ी राहत मिली है। प्रदेश में तेज आंधी-तूफ़ान के साथ जमकर बारिश हुई है। अचानक मौसम का मिजाज बदलने से और बारिश होने से प्रदेश के कई शहरों के तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। वहीं आज के मौसम की बात की जाए तो आज भी मौसम खुशनुमा बना रहेगा। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और अंबिकापुर समेत कई इलाकों में एक बार फिर से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में आंधी-तूफान और बारिश का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले सप्ताह की तुलना में काफी कम है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि, छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अगले 4 से 5 दिनों तक तेज हवाओं के साथ अंधड़ और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बालोद, बिलासपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, बीजापुर समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
एमपी में आज कैसा रहेगा मौसम
Today News Live Update 2 May 2025: मई की शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश में गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी भोपाल में मंगलवार को इस सीजन का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का सर्वोच्च है। रात का न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिससे गर्म हवाओं और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। अन्य शहरों में भी हालात गंभीर रहे। रतलाम में 43.6 डिग्री और उज्जैन में 43.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से कहीं अधिक है। प्रदेश के कई इलाकों में लू जैसे हालात बन गए हैं। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भोपाल सहित मध्य और पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाने और हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की उम्मीद है।

Facebook



