Publish Date - July 1, 2025 / 05:30 PM IST,
Updated On - July 1, 2025 / 05:30 PM IST
Asaram Bapu Latest News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
आसाराम को हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत,
9 जुलाई तक बढ़ाई गई अंतरिम ज़मानत,
मेडिकल ग्राउंड पर मिली मोहलत,
जोधपुर: Asaram Bapu Latest News: आज शाम को पेश होना था आसाराम को जेल में। आसाराम के अधिवक्ता ने ज़मानत अवधि बढ़ाने के लिए अर्जी दी थी। हाईकोर्ट की जस्टिस दिनेश मेहता और विनीत माथुर की खंडपीठ ने आसाराम को अंतरिम राहत दी है।
Asaram Bapu Latest News: दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे आसाराम को गुजरात हाईकोर्ट से 7 जुलाई तक की राहत के बाद अब राजस्थान हाईकोर्ट से भी आंशिक राहत मिल गई है। मंगलवार को जस्टिस दिनेश मेहता और जस्टिस विनीत माथुर की कोर्ट ने आसाराम की ओर से दायर अंतरिम ज़मानत बढ़ाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें 9 जुलाई तक की राहत दी है।
Asaram Bapu Latest News: आसाराम की ओर से यह याचिका एडवोकेट निशांत बोड़ा व अन्य ने दायर की थी। अब गुजरात हाईकोर्ट से 7 जुलाई तक मिली अंतरिम ज़मानत के बाद इसे आगे बढ़ाने के फैसले से तय होगा कि आसाराम को आगे कब और कितनी राहत मिलती है।
Asaram Bapu Latest News: ग़ौरतलब है कि 2013 के रेप केस में दोषी करार दिए जा चुके 86 वर्षीय आसाराम उम्रकैद की सजा काट रहे हैं और फिलहाल मेडिकल ग्राउंड पर जेल से बाहर हैं। आसाराम की ज़मानत अवधि 30 जून को समाप्त होनी थी, लेकिन वकीलों की दलीलों और दस्तावेज़ी प्रक्रिया के चलते कोर्ट ने उन्हें कुछ और दिनों की राहत दे दी है।
आसाराम को मेडिकल ग्राउंड पर "जमानत" दी गई है क्योंकि उनकी उम्र 86 वर्ष है और वह कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसी आधार पर उन्होंने हाईकोर्ट से अंतरिम ज़मानत की मांग की थी।
आसाराम की "जमानत" की अवधि अब कब तक है?
गुजरात हाईकोर्ट से उन्हें 7 जुलाई तक की "जमानत" मिली थी, जिसे राजस्थान हाईकोर्ट ने अब बढ़ाकर 9 जुलाई तक कर दिया है।
क्या आसाराम की "जमानत" स्थायी है?
नहीं, यह एक अंतरिम जमानत है, जो सीमित समय के लिए दी जाती है। आगे की सुनवाई के आधार पर कोर्ट तय करेगा कि इसे और बढ़ाया जाए या नहीं।
आसाराम पर कौन-कौन से मामले दर्ज हैं?
आसाराम पर 2013 में नाबालिग से बलात्कार का गंभीर आरोप सिद्ध हुआ था। उन्हें दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
क्या आसाराम को फिर से जेल जाना पड़ेगा?
जी हां, "जमानत" की अवधि समाप्त होने के बाद, यदि कोर्ट से कोई और राहत नहीं मिलती है, तो उन्हें फिर से जेल में रिपोर्ट करना होगा।