Publish Date - February 10, 2025 / 03:11 PM IST,
Updated On - February 10, 2025 / 03:11 PM IST
Teacher Bharti. Image Source- IBC24 Archive
HIGHLIGHTS
बलौदाबाजार जिले में शिक्षक पदों पर वैकेंसी
अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है
बलौदाबाजारः Balodabazar SAGES Recruitment 2025 छत्तीसगढ़ में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक बनने की सोच रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। दरअसल, बलौदाबाजार जिले में संचालित विभिन्न स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में इन दिनों भर्ती निकली है। इच्छुक अभ्यर्थी जिले की अधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं। खबर में भी अधिसूचना की पीडीएफ संलग्न की गई है।
Balodabazar SAGES Recruitment 2025 जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूलों में कुल 88 पदों पर भर्ती जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है। आवेदन अंतिम तिथि को शाम पांच बजे तक भरनी है। आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म जिले की अधिकारिक वेबसाइट https://balodabazar.gov.in/ पर मिल जाएगा।