CG Crime news: रिश्तों का खून! शराब के लिए पैसे नहीं देने पर नाती ने की दादी की हत्या, जमीन विवाद पर भाई ने किया भाई का कत्ल

cg crime news: मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी ही दादी की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि श्यांग थाना अंतर्गत छिरकुट निवासी इतवारी बाई घर पर अकेले निवास करती थी

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 07:48 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 07:48 PM IST

CG Crime news, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • हत्या के मामले में आरोपी भाई गिरफ्तार
  • जांजगीर में जमीन विवाद में भाई ने की भाई की हत्या
  • शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी ही दादी की हत्या कर दी

कोरबा: cg crime news, शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक नाती ने अपनी ही दादी की डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। ये पूरा मामला कोरबा के श्यांग थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड का है। पुलिस ने सफलतापूर्वक इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी धोबी राम मंझवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी ही दादी की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि श्यांग थाना अंतर्गत छिरकुट निवासी इतवारी बाई घर पर अकेले निवास करती थी।गुरुवार की सुबह गांव में ही रहने वाला आरोपी 23 वर्षीय धोबी राम मंझवार उसके घर पहुंचा और इतवारी बाई मंझवार से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा । इतवारी ने पैसे देने से इनकार किया तब आरोपी इतवारी बाई से गाली गलौज करने लगा। वहीं दादी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने डंडे से पीट-पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

जांजगीर में जमीन विवाद में भाई ने की भाई की हत्या

इधर जांजगीर की चाम्पा पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी भाई भीम पटेल को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जमीन विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया गया था। मामले में एक अन्य आरोपी बेटा गम्भीर रूप से घायल है, इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। बाप-बेटे ने मिलकर हमला किया था।

दअरसल, चाम्पा के कोटाडबरी में दो भाई गणेश पटेल और भीम पटेल में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी दौरान जब विवाद हुआ तो पिता भीम और उसके बेटे भेष ने गणेश के साथ ही उसके भाई भरत पटेल पर हमला कर दिया। हमला से गणेश की मौत हो गई, वहीं भरत पटेल गम्भीर है, वहीं एक आरोपी भेष पटेल को भी चोट आई है। इलाज चलने की वजह से अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

read more:  भाजपा सरकार में गरीबों, पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों के साथ हर स्तर पर भेदभाव: अखिलेश

read more:  Rajgarh Crime News: खेत में इस हाल में मिले प्रेमी जोड़े, देखकर ग्रामीणों के उड़े होश, पुलिस भी रह गई हैरान