Amroha Murder Case/ Image Credit: TRUE STORY X Handle
अमरोहा।Boyfriend killed His girlfriend: उत्तरप्रदेश के अमरोहा जिले में बेवफाई के शक के चलते हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान धनौरी खुर्द गांव निवासी अंकुश चौधरी के रूप में हुई है, जिसने अपनी प्रेमिका रोश खुराना की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
बता दें कि, अंकुश चौधरी ने वर्ष 2022 में बीसीए पूरा करने के बाद गाजियाबाद के वसुंधरा और वैशाली इलाके में नौकरी शुरू की। इसी दौरान उसकी मुलाकात गुरुग्राम स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली हरिद्वार के कनखल निवासी रोश उर्फ झिलमिल से हुई। कुछ ही समय में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और वे प्रेम संबंध में आ गए। बाद में अंकुश ने गाजियाबाद की नौकरी छोड़कर गजरौला में एक रेस्टोरेंट खोल लिया, जबकि रोश अक्सर उससे मिलने के लिए गजरौला आती थी। हालांकि, कुछ दिनों से अंकुश को संदेह होने लगा था कि उसकी प्रेमिका किसी और के साथ भी संपर्क में है। इसी शक के चलते अंकुश ने रोश की हत्या की साजिश रची।
हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के लिए अंकुश ने रोश को हरिद्वार से गजरौला बुलाया। दोनों रातभर एक गेस्ट हाउस में साथ रहे। सुबह किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया, जिसके बाद अंकुश ने गुस्से में आकर रोश के सिर में गोली मार दी। हत्या करने के बाद, अंकुश ने खुद ही थाने जाकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और आवश्यक जांच शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि, वह और रोश पिछले डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन उसे शक था कि उसकी प्रेमिका किसी और से भी बात कर रही थी। इसी शक ने उसे यह खौफनाक कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया।
Boyfriend killed His girlfriend: वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी से कड़ी पूछताछ की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।