Boyfriend killed His girlfriend: प्रेमिका की बेवफाई से बौखलाया प्रेमी, मिलने के बहाने बुलाया और फिर दिया इस खौफनाक घटना को अंजाम

Boyfriend killed His girlfriend: प्रेमिका की बेवफाई से बौखलाया प्रेमी, मिलने के बहाने बुलाया और फिर दिया इस खौफनाक घटना को अंजाम

  •  
  • Publish Date - March 13, 2025 / 04:30 PM IST,
    Updated On - March 13, 2025 / 04:30 PM IST

Amroha Murder Case/ Image Credit: TRUE STORY X Handle

HIGHLIGHTS
  • अमरोहा जिले में बेवफाई के शक के चलते हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड
  • शक के चलते अंकुश ने रोश की हत्या की साजिश रची। 
  • दोनों रातभर एक गेस्ट हाउस में साथ रहे।

अमरोहा।Boyfriend killed His girlfriend: उत्तरप्रदेश के अमरोहा जिले में बेवफाई के शक के चलते हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान धनौरी खुर्द गांव निवासी अंकुश चौधरी के रूप में हुई है, जिसने अपनी प्रेमिका रोश खुराना की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Read More: Police Alert On Holi: होली और रमजान को लेकर अलर्ट, हुड़दंगबाजो के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर होगी क्राइम ब्रांच की पैनी नजर

क्या था पूरा मामला

बता दें कि, अंकुश चौधरी ने वर्ष 2022 में बीसीए पूरा करने के बाद गाजियाबाद के वसुंधरा और वैशाली इलाके में नौकरी शुरू की। इसी दौरान उसकी मुलाकात गुरुग्राम स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली हरिद्वार के कनखल निवासी रोश उर्फ झिलमिल से हुई। कुछ ही समय में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और वे प्रेम संबंध में आ गए। बाद में अंकुश ने गाजियाबाद की नौकरी छोड़कर गजरौला में एक रेस्टोरेंट खोल लिया, जबकि रोश अक्सर उससे मिलने के लिए गजरौला आती थी। हालांकि, कुछ दिनों से अंकुश को संदेह होने लगा था कि उसकी प्रेमिका किसी और के साथ भी संपर्क में है। इसी शक के चलते अंकुश ने रोश की हत्या की साजिश रची।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के लिए अंकुश ने रोश को हरिद्वार से गजरौला बुलाया। दोनों रातभर एक गेस्ट हाउस में साथ रहे। सुबह किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया, जिसके बाद अंकुश ने गुस्से में आकर रोश के सिर में गोली मार दी। हत्या करने के बाद, अंकुश ने खुद ही थाने जाकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और आवश्यक जांच शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि, वह और रोश पिछले डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन उसे शक था कि उसकी प्रेमिका किसी और से भी बात कर रही थी। इसी शक ने उसे यह खौफनाक कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया।

Read More: Patwari Vacancy 2025 Notification: पटवारी के लिए 4000 पदों पर होगी भर्ती, 10000 पद पर शिक्षक भर्ती, डबल इंजन की सरकार में होली से पहले खुला सरकारी नौकरी का पिटारा

आरोपी को जेल भेजा गया

Boyfriend killed His girlfriend: वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी से कड़ी पूछताछ की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

 

प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या क्यों की?

पुलिस जांच के अनुसार, आरोपी को संदेह था कि उसकी प्रेमिका किसी और के साथ भी संपर्क में थी, इसी शक के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया।

हत्या कहां और कैसे हुई?

घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में हुई, जहां आरोपी ने गजरौला स्थित एक गेस्ट हाउस में अपनी प्रेमिका के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

आरोपी को कब गिरफ्तार किया गया?

हत्या के बाद, आरोपी खुद ही पुलिस थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आरोपी और पीड़िता के बीच कब से संबंध थे?

आरोपी और मृतका पिछले डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन हाल के दिनों में संदेह के कारण उनके बीच विवाद हो गया था।