Bride Attacked Groom’s Private Part: सुहागरात में दुल्हन ने दूल्हे के प्राइवेट पार्ट पर किया जानलेवा हमला, कमरे में मची चीख पुकार
Bride Attacked Groom's Private Part on Wedding Night: परिजनों ने कमरे के अंदर से चीखने की आवाज सुनी। आवाज सुनकर परिजन जब कमरे में पहुंचे तो दूल्हे को खून से सना देखा, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि युवती मानसिक तौर पर कुछ कमजोर है।
Raja Raghuvanshi Case News: 'लड़की का कोई प्रेमी हो तो आपत्ति कर सकता है' शादी से पहले लड़के ने अखबार में दिया इश्तेहार / Image Source: File
- सुहागरात वाले दिन एक नई-नवेली दुल्हन का पति पर जानलेवा हमला
- पत्नी के हमले से जख्मी पति फिलहाल अस्पताल में दाखिल
- धारदार हथियार से पति मुकेश के प्राइवेट वार पर तीन बार घातक हमला
फतेहपुर: Bride Attacked Groom’s Private Part on Wedding Night, फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक की सुहागरात में दुल्हन ने युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। कहा जा रहा है कि रात में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद कमरे में चीख पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार इनका विवाह सामूहिक विवाह समारोह में हुआ था। बीते पांच जून को घर पर विवाह के बाद दुल्हन 6 जून को विदा हुई थी। युवती मानसिक तौर पर कमजोर बताई जा रही है। मुकदमा दर्ज करके इस मामले की जांच-पड़ताल में पुलिस हुई है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक हैरान करने वाली घटना में सुहागरात वाले दिन एक नई-नवेली दुल्हन ने अपने पति पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। दुल्हन ने दूल्हे के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गया। पत्नी के हमले से जख्मी पति फिलहाल अस्पताल में दाखिल है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
बता दें कि पूरी घटना खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां रहने वाले एक युवक की कौशांबी में रहने वाली एक युवती से सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह किया था। पांच जून को विवाह हुआ, जिसके बाद दूल्हा उसके घर बारात लेकर गया और फिर 6 जून को दुल्हन को विदा करके अपने घर ले आया। सुहागरात पर जब दूल्हा खुशी-खुशी अंदर पहुंचा तो दुल्हन किसी बात को लेकर नाराज हो गई।
दूल्हे के प्राइवेट पार्ट पर तीन वार
जानकारी के मुताबिक रात में किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद बात बढ़ी और यहां तक पहुंच गई कि दुल्हन ने दूल्हे के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। इसी बीच बीवी ने धारदार हथियार से पति मुकेश के प्राइवेट वार पर तीन बार घातक हमले किये। इस हमले से कमरे में चीख-पुकार मच गई।
परिजनों ने कमरे के अंदर से चीखने की आवाज सुनी। आवाज सुनकर परिजन जब कमरे में पहुंचे तो दूल्हे को खून से सना देखा, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि युवती मानसिक तौर पर कुछ कमजोर है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी गई है।



Facebook



