Covid-19 Case Latest Updates/Image Credit: IBC24 File
Covid-19 Case Latest Updates: नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ने लोगों के अंदर डर पैदा कर दिया है। इस समय कोरोना के 4 वेरिएंट फैले हुए हैं, जो ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट्स है। वहीं, मौतों की संख्या भी बढ़कर 108 हो चुकी है। हालांकि, एक्सर्पट्स अभी भी इसे ज्यादा खतरनाक नहीं बता रहे हैं। इधर, लगातार बढ़ते मामलों के बीच आज राहत भरी खबर सामने आई है। बीते सोमवार को भारत में कुल एक्टिव केस 7264 थे, जो मंगलवार को घटकर 6836 पर आ गए।
भारत में कोविड-19 के एक्टिव केस
आज 17 जून को भारत में कोरोना के केस घटकर 6836 पर आ गए। इसमें पिछले 24 घंटे में 428 मामलों में कमी दर्ज की गई है। इसमें 1168 लोग या तो ठीक हुए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है। वहीं 1168 मरीजों के स्वस्थ होने से अभी तक इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 14772 पहुंच गयी है। कई राज्यों में जनता की सुरक्षा और संक्रमण को फैलने से रोकरने के लिए कोविड प्रोटोकॉल्स और गाइडलाइंस भी जारी की गई है।
किस राज्य में कितने मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरान संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में जहां कोराेना संक्रमण के सबसे अधिक सक्रिय मामले कर्नाटक से 105, हरियाण से 12, पंजाब से 10 और राजस्थान से 29 मामले सामने आये हैं और वहीं केरल में 261, दिल्ली में 94, गुजरात में 185 और महाराष्ट्र में 28 मामले कम हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 94 मामले घटने से संक्रमितों की कुल संख्या घटकर 555, महाराष्ट्र में 28 मामले घटने से संक्रमितों की कुल संख्या 512, गुजरात 1248 एक्टिव केस रह गए हैं।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 747, कर्नाटक में 696, तमिलनाडु में 222, उत्तर प्रदेश में 278, राजस्थान में 251, हरियाणा में 103, मध्य प्रदेश में 137, आंध्र प्रदेश में 77, ओडिशा में 52, छत्तीसगढ में 51, बिहार में 37, सिक्किम में 45, पंजाब में 37, झारखंड में 32, असम में 22, मणिपुर में 19, जम्मू-कश्मीर में 15, तेलंगाना और पुड्डुचेरी में क्रमश: नौ-नौ, उत्तराखंड में सात, गोवा और लद्दाख में पांच-पांच, त्रिपुरा चार, चंड़ीगढ़ और नागालैंड़ में एक-एक सक्रिय मामले हैं।
जनवरी से लेकर अबतक 108 मौत
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिला। यहां 1 दिन में 11 नई मौतों की पुष्टि हुई है, जिससे संख्या 108 पहुंच गई। बावजूद इसके लोगों को न घबराने की सलाह दी जा रही है। दरअसल, इसके पीछे कारण यह है कि संक्रमण दर के मुकाबले मौतों की संख्या मात्र 1% है। ध्यान दें कि, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या या मौतों की संख्या उन लोगों की ज्यादा है, जो पहले से ही किसी दूसरे बीमारी से पीड़ित है। इस साल गंभीर स्थितियों वाले रोगियों में ही मौतें देखी गई हैं।