Mohan Cabinet ke Faisle: सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात.. 9 साल बाद इस प्रस्ताव को मिली मंजूरी, जानें कैसे तैयार होगी मेरिट लिस्ट

Mohan Cabinet ke Faisle: सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात.. 9 साल बाद इस प्रस्ताव को मिली मंजूरी, जानें कैसे तैयार होगी मेरिट लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2025 / 02:18 PM IST
,
Published Date: June 17, 2025 2:02 pm IST
Mohan Cabinet ke Faisle: सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात.. 9 साल बाद इस प्रस्ताव को मिली मंजूरी, जानें कैसे तैयार होगी मेरिट लिस्ट
HIGHLIGHTS
  • मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म
  • कैबिनेट बैठक में प्रमोशन नीति के प्रस्ताव को मंजूरी मिली
  • लाडली बहनों को रक्षाबंधन के अवसर पर 250 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे

Mohan Cabinet ke Faisle: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई बड़े फैलसे लिए गए हैं तो वहीं, कई अहम प्रस्तावों पर मुहर भी लगी है। कैबिनेट बैठक से पहले सीएम डॉ मोहन यादव ने मंत्रियों को जानकारी देते हुए कहा कि, रक्षाबंधन पर हितग्राहियों को 250 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। सितंबर 2025 तक भोपाल मेट्रो के लोकार्पण करने का लक्ष्य तय किया गया है। प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन के लिए रतलाम में समिट होगी  27 जून को MSME day पर क्षेत्रीय उद्योगों, रोजगार पर समिट होगी।  लुधियाना में 7 जुलाई को MSME पर इंटरएक्टिव सेशन होगा।

Read More: Khandwa Viral Video: नाली से निकाले आम, ठेले पर सजाकर बेचने पहुंचा.. वायरल वीडियो देख लोग बोले- अब फल खाने से डर लगने लगा है

प्रमोशन नीति को मिली मंजूरी

इधर, नगरीय प्रशासन एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया की 9 साल बाद कर्मचारियों के प्रमोशन की राह खुल गई है। कैबिनेट बैठक में प्रमोशन नीति (Promotion Policy) के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मोहन कैबिनेट की बैठक में कर्मचारी हित में बड़ा फैसला लिया गया है। प्रमोशन में पिछले 9 वर्षों से बाधा आ रही थी। कर्मचारियों के प्रमोशन को आरक्षित वर्ग के हितों का सरकार ने ध्यान रखा है। अनुसूचित जनजाति के लिए 20% और अनुसूचितजाति के लिए 16 प्रतिशत का प्रावधान किया गया है। न्यायालय के फैसलों का ध्यान रखकर विधि विशेषज्ञों की सलाह लेने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

9 साल बाद सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों को प्रमोशन मिलेगा

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि,  मध्यप्रदेश में 9 साल बाद सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों को प्रमोशन मिलेगा।  इसके बाद नई भर्ती के दरवाजे भी खुल जाएंगे, आरक्षित वर्ग के प्रतिशत को भी इसमें ध्यान में रखा गया है। प्रमोशन में किसी प्रकार की विधिक तकलीफ नहीं आएगी, इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है। अग्रिम डीपीसी के प्रावधान किए गए हैं। वरिष्ठता का ध्यान रखा गया है। पदोन्नति में कार्यदक्षता को प्रोत्साहित किया जाएगा। किन परिस्थितियों में लोकसेवक अपात्र होगा, इसे भी स्पष्ट किया गया है। निर्णय के पुनर्विलोकन के लिए रिव्यू डीपीसी की व्यवस्था भी की गई है। पदोन्नति समिति को शासकीय सेवक की उपयोगिता निर्धारण करने का अधिकार दिया गया है।

Read More: Gwalior News: नए जिलाध्यक्ष के चयन पर रेसलर बजरंग पूनिया का बड़ा बयान, बताया किन पर है कांग्रेस का फोकस 

लाड़ली बहनों को 250 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे

CM मोहन यादव ने बताया कि लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के अवसर पर 250 रुपए अतिरिक्त रूप से दिए जाएंगे। भोपाल मेट्रो के लोकार्पण के लिए सितंबर 2025 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन के लिए 27 जून को “एमएसएमई डे” पर रतलाम में क्षेत्रीय उद्योगों और रोजगार पर केंद्रित समिट आयोजित की जाएगी। लुधियाना में 7 जुलाई को एमएसएमई पर इंटरएक्टिव सेशन होगा।

मोहन कैबिनेट के अन्य बड़े फैसले

  • आंगनवाड़ी 2.0 के तहत 459 नवीन आंगनबाड़ी की स्थापना होगी।
  • आंगनवाड़ी सहायिका और कार्यकर्ताओं की भर्ती भी की जाएगी।
  • केंद्र सरकार 72 करोड़ और राज्य सरकार 70 करोड़ देगी।
  • 5163 करोड़ राशि की स्वीकृति बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दी गई।
  • भोपाल में सितंबर अक्टूबर में मेट्रो शुरू होगी,प्रधानमंत्री मेट्रो का शुभारंभ करेंगे, काम तेजी से चल रहा।
  • रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को 250 रूपये की अतिरिक्त राशि देंगे
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मध्य प्रदेश सरकार हर जिले में कार्यक्रम करेगी।