Philippines Earthquake: सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से कांपी फिलीपींस की धरती, इस इलाके में आया 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

आज शुक्रवार की सुबह फिलीपींस में ज़ोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.6 मापी गई है।

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 09:49 AM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 10:14 AM IST

phillipines earthquake

HIGHLIGHTS
  • 7.6 तीव्रता का भूकंप शुक्रवार सुबह फिलीपींस में महसूस किया गया।
  • सुनामी अलर्ट जारी, लोगों को ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह।
  • रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में होने की वजह से फिलीपींस में भूकंप और तूफान आम हैं।

Philippines Earthquake: आज शुक्रवार की सुबह फिलीपींस में ज़ोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.6 मापी गई है। भूकंप के झटकों के तुरंत बाद अधिकारियों ने सुनामी अलर्ट जारी कर दिया और लोगों को अगले आने वाले झटकों के लिए तैयार रहने को कहा है। जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र समुद्र में बताया जा रहा है जो दवाओ ओरियंटल प्रांत के मनय टाउन से लगभग 62 किलोमीटर दूर था। ये झटका ज़मीन से 10 किलोमीटर नीचे मौजूद फॉल्ट लाइन पर आया है।

पास के इलाकों में भी अलर्ट

फिलीपींस वोल्कैनोलॉजी और सीस्मोलॉजी संस्थान ने सेंट्रल और साउथ फिलीपींस के लोगों से अपील की है कि वो तुरंत ऊंचे इलाकों या सुरक्षित जगहों की ओर चले जाएं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले दो घंटों में तीन मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं। इसके अलावा इंडोनेशिया से पलाऊ तक भी ऊंची लहरें पहुंचने की संभावनाएं बताई जा रही हैं।

क्यों आते हैं इस इलाके में इतने भूकंप?

Philippines Earthquake: फिलीपींस को दुनिया के सबसे ज़्यादा प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित देशों में गिना जाता है। ये देश ‘रिंग ऑफ फायर’ में आता है यानी की प्रशांत महासागर का वो इलाका जहां सबसे ज़्यादा फॉल्ट लाइन्स हैं। यहां हर साल औसतन 20 तूफान और कई भूकंप आते हैं। 30 सितंबर को भी फिलीपींस में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 74 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और हज़ारों लोग बेघर भी हो गए थे। इस भूकंप में सेबू प्रांत सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ था।

फिलहाल अभी तक किसी भी तरह की जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (होनालुलू) के मुताबिक, इस भूकंप के असर से 300 किलोमीटर दूर तक खतरनाक सुनामी लहरें उठ सकती हैं।

इन्हें भी पढ़ें- PM Ujjwala Yojana News: पीएम उज्ज्वला योजना से उज्ज्वल होगा प्रदेश की डेढ़ लाख से ज्यादा बहनों का भविष्य.. मिलेगा गैस कनेक्शन, CM ने जताया आभार

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में आज से नामंकन दाखिले की शुरुआत.. जनसुराज के अलावा किसी दल ने तय नहीं किये हैं उम्मीदवार के नाम

भूकंप की तीव्रता कितनी थी और इसका केंद्र कहां था?

भूकंप की तीव्रता 7.6 रही। इसका केंद्र समुद्र में, दवाओ ओरियंटल प्रांत के मनय टाउन से 62 किमी दूर और 10 किमी गहराई में था।

क्या सुनामी की चेतावनी जारी की गई है?

अधिकारियों ने तुरंत सुनामी अलर्ट जारी किया है। अगले दो घंटों में तीन मीटर तक ऊंची लहरें उठने की संभावना जताई गई है।

क्या जान-माल का कोई नुकसान हुआ है?

फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन अलर्ट जारी कर दिया गया है और तटीय इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।