New Delhi Vidhan Sabha Chunav Result: केजरीवाल की सीट पर भाजपा का ‘प्रवेश’, दिल्ली के दंगल में इतने वोटों से मात खा गए अरविंद
केजरीवाल की सीट पर भाजपा का 'प्रवेश', Former CM Arvind Kejriwal lost the election from New Delhi seat
Delhi Election Result Latest Update
नई दिल्लीः Delhi Election Result Latest Update दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के पूर्व सीएम सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं। भाजपा के प्रवेश वर्मा ने उन्हें 3186 वोटों से मात दी है। कांग्रेस के संदीप दीक्षित को महज 3873 ही वोट ही मिले। इस बीच, केजरीवाल को हराने वाले भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा अमित शाह से मिलने पहुंचे।
बता दें कि 2 घंटे की मतगणना के बाद चुनाव आयोग के आंकड़ों में 70 सीटों में से भाजपा 46 और आम आदमी पार्टी (AAP) 24 सीटों पर आगे चल रही है। आतिशी कालकाजी सीट से 2800 वोटों से भाजपा के रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रही हैं। सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट से 2721 वोटों से भाजपा की शिखा राय से पीछे चल रहे हैं। गोपाल राय बाबरपुर सीट से 20750 वोटों से आगे हैं। यहां भाजपा के अनिल वशिष्ठ दूसरे नंबर पर हैं।
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



