Today Live News and Updates 8th October 2025
HD Devegowda Health: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा सांसद एचडी देवेगौड़ा की तबीयत बिगड़ गई है। संक्रमण के कारण मंगलवार (7 अक्तूबर 2025) को बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में पूर्व पीएम का इलाज जारी है।
पूर्व पीएम एच.डी देवेगौड़ा के ऑफिस की ओर से बताया कि बुखार के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु ग्रामीण के सांसद और देवेगौड़ा के दामाद डॉ. सीएन मंजूनाथ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का आईसीयू में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया, “पूर्व पीएम देवेगौड़ा को ठंड लगने के साथ तेज बुखार हो गया, जिस वह से उन्हें अस्पताल लाया गया। उन्हें एक-दो दिन आईसीयू में रहना पड़ सकता है।”
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि देवेगौड़ा की हालत में सुधार हो रहा है। 92 साल के जेडीएस राज्यसभा सदस्य अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने हाल ही में कहा है कि वह कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस गठबंधन को सत्ता में लाना सुनिश्चित करेंगे।
read more: आरबीआई ने बैंकों के लिए ऋण जोखिम मानकों में बदलाव का प्रस्ताव रखा
read more: केंद्रीय, राज्य सहकारी बैंक आरबीआई की लोकपाल योजना के दायरे में आए