Publish Date - July 16, 2025 / 06:52 PM IST,
Updated On - July 16, 2025 / 06:52 PM IST
Hanumangarh Viral Video/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
हनुमानगढ़ में टोल प्लाजा पर विवाद,
टोलकर्मी ने कार चालक के सिर पर मारी ईंट,
CCTV में कैद हुई वारदात,
हनुमानगढ़/रंजन दवे : Hanumangarh News जिले के टाउन क्षेत्र स्थित कोहला टोल प्लाजा पर रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कार चालक और टोलकर्मी के बीच हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया। टोल वसूली को लेकर शुरू हुई कहासुनी हाथापाई तक पहुंच गई और देखते ही देखते टोलकर्मी ने कार चालक के सिर पर ईंट से हमला कर दिया।
Hanumangarh Viral Video: घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घायल कार चालक की पहचान टाउन क्षेत्र के 22 एनडीआर निवासी अनिल के रूप में हुई है, जिसे गंभीर चोटें आने के बाद तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार अनिल की कार को टोल प्लाजा पर रोका गया था। टोल शुल्क को लेकर टोलकर्मियों से कहासुनी शुरू हुई जो जल्दी ही धक्का-मुक्की और थप्पड़ों में बदल गई।
Hanumangarh Viral Video: इसी दौरान एक टोलकर्मी ने पास में रखी ईंट उठाकर अनिल के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
"हनुमानगढ़ टोल प्लाजा हमला" एक हिंसक घटना है जिसमें टोल शुल्क को लेकर हुए विवाद में एक टोलकर्मी ने कार चालक के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है।
"हनुमानगढ़ टोल प्लाजा हमला" में घायल व्यक्ति कौन है?
घायल व्यक्ति की पहचान अनिल, निवासी 22 एनडीआर, हनुमानगढ़ के रूप में हुई है। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या "हनुमानगढ़ टोल प्लाजा हमला" का वीडियो सामने आया है?
जी हां, घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और पुलिस ने फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
"हनुमानगढ़ टोल प्लाजा हमला" के मामले में क्या कार्रवाई हुई है?
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावर टोलकर्मी की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
क्या "हनुमानगढ़ टोल प्लाजा हमला" के बाद टोल संचालन प्रभावित हुआ है?
घटना के बाद कुछ समय के लिए टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी का माहौल था, लेकिन प्रशासन की मौजूदगी में टोल संचालन सामान्य कर दिया गया।