Housefull 5 Collection Day 1 Prediction: बंपर कमाई करेगी ‘हाउसफुल 5’ ! बन सकती है अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनर

Housefull 5 Collection Day 1 Prediction: फिल्म ने 5.58 करोड़ की ग्रॉस एडवांस बुकिंग कर ली है। ये फिल्मों के दोनों पार्ट को मिलाकर है। एडवांस बुकिंग में फिल्म थोड़ी कम जरूर है, लेकिन संभावना है कि टिकट खिड़की पर फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिलेगा।

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 11:21 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 11:30 PM IST

Housefull 5 Collection Day 1 Prediction, image source: T-Series you tube video grab

HIGHLIGHTS
  • ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग कलेक्शन
  • हाउसफुल की पांचवीं किस्त सिनेमाघरों उतरने को तैयार
  • फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने तक सभी को अच्छा रिस्पॉन्स
  • थिएटर्स में यह फिल्म एक बड़े ट्विस्ट के साथ दस्तक देगी

नईदिल्ली:  Housefull 5 Collection Day 1 Prediction, साजिद नाडियाडवाला की पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवीं किस्त सिनेमाघरों उतरने को तैयार है। एक्टर अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर यह फिल्म 6 जून यानी शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने तक सभी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

कहा जा रहा है कि थिएटर्स में यह फिल्म एक बड़े ट्विस्ट के साथ दस्तक देगी, जिसकी चर्चा भी सिनेमा के चाहने वालों के बीच खूब जोर शोर से चल रही है। अगर हम इस बात की चर्चा करेंगें कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ कमा सकती है?

read more: Watch Online Hot Sexy Video: बदन में जालीदार कपड़े पहनकर सोफिया ने लगाया हॉटनेस का तड़का, सेक्सी वीडियो ने इंटरनेट में मचाया तहलका 

जैसा कि हाउसफुल 5 के ट्रेलर रिलीज इवेंट में खुलासा किया गया था कि फिल्म को सिनेमाघरों में बड़े ट्विस्ट का साथ उतारा जाएगा। तो इसका मतलब यह है कि मेकर्स ने फिल्म के दो क्लाइमेक्स तैयार किए हैं और सिनेमाघरों में हाउसफुल 5ए और हाउसफुल 5बी को रिलीज किया जाएगा। दोनों फिल्में शुरुआत में बिल्कुल एक जैसी होगी, लेकिन आखिरी के 20 मिनट और दोनों के कातिल बिल्कुल अलग-अलग होंगे।

Housefull 5 Collection Day 1 Prediction:, ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग कलेक्शन

आपको बता दें कि सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, हाउसफुल 5 का शोर जरूर सिनेमा लवर्स के बीच देखने को मिल रहा है। कहा जा रहा है कि फिल्म के अलग-अलग क्लाइमेक्स के कारण लोग इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म ने 5.58 करोड़ की ग्रॉस एडवांस बुकिंग कर ली है। ये फिल्मों के दोनों पार्ट को मिलाकर है। एडवांस बुकिंग में फिल्म थोड़ी कम जरूर है, लेकिन संभावना है कि टिकट खिड़की पर फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिलेगा।

read more:  MCB News: बदमाशों ने दो सराफा व्यापारियों को मारी गोली, सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार

 

हाउसफुल 5 की ओपनिंग डे कलेक्शन कितनी रहने की उम्मीद है?

उत्तर: एडवांस बुकिंग के हिसाब से फिल्म ने लगभग 5.58 करोड़ की ग्रॉस एडवांस बुकिंग की है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, ओपनिंग डे कलेक्शन 10 से 15 करोड़ के बीच रह सकता है, खासकर क्योंकि फिल्म के दो अलग-अलग क्लाइमैक्स के कारण दर्शकों की उत्सुकता बहुत ज्यादा है।

हाउसफुल 5 के दो क्लाइमैक्स का मतलब क्या है?

उत्तर: मेकर्स ने दो क्लाइमैक्स तैयार किए हैं — हाउसफुल 5ए और हाउसफुल 5बी। दोनों फिल्मों का आखिरी 20 मिनट अलग होगा और दर्शकों को अपनी पसंद के अनुसार देखने का मौका मिलेगा, जिससे यह फिल्म और भी दिलचस्प बन जाती है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग कैसी चल रही है?

उत्तर: फिलहाल एडवांस बुकिंग में 5.58 करोड़ की ग्रॉस कमाई हो चुकी है। यह संख्या उतनी बड़ी नहीं है, लेकिन अभी भी टिकट काउंटर पर अच्छी कलेक्शन होने की संभावना है।

क्या हाउसफुल 5 अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है?

उत्तर: यदि दर्शकों का रिस्पॉन्स अच्छा रहता है और फिल्म की कहानी व ट्विस्ट पसंद आते हैं, तो हाउसफुल 5 अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनर में से एक हो सकती है।

फिल्म का रिस्पॉन्स कैसा रहा है?

उत्तर: ट्रेलर और गानों को लेकर दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जो फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई का संकेत देता है। अगर आप और कोई खास सवाल जानना चाहते हैं, तो पूछिए!