S Jaishankar On Indus Water Treaty: कब तक स्थगित रहेगा सिंधु नदी जल समझौता? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताई टाइमलाइन, कही ये बड़ी बात

S Jaishankar On Indus Water Treaty: कब तक स्थगित रहेगा सिंधु नदी जल समझौता? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताई टाइमलाइन, कही ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 06:46 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 06:55 PM IST

S Jaishankar On Indus Water Treaty/ Image Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • सीजफायर के बाद एक बार फिर पाकिस्तान सिंधु जल संधि पर बात करना चाहता है।
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को नहीं रोकेगा।

नई दिल्ली। S Jaishankar On Indus Water Treaty: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त रवैया अपनाते हुए पाकिस्तान सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था। वहीं दोनों देशों के बीच तनाव, सैन्य संघर्ष और सीजफायर के बाद एक बार फिर पाकिस्तान सिंधु जल संधि पर बात करना चाहता है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ शब्दों में कहा है कि, सिंधु जल संधि स्थगित है और तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को नहीं रोकेगा।

Read More: CG News : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बसे गलगम गांव पहुंचे सीएम साय, जवानों से की मुलाकात, नक्सल ऑपरेशन की सफलता पर दी बधाई 

बता दें कि, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “सिंधु जल संधि स्थगित है और तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से नहीं रोका जाता। कश्मीर पर चर्चा के लिए एकमात्र मुद्दा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है, हम उस चर्चा के लिए तैयार हैं।”

Read More: UP Crime News: पुजारी ने 16 साल की छात्रा से बुझाई हवस, धर्मस्थल में बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

S Jaishankar On Indus Water Treaty: इसके साथ ही एस जयशंकर ने कहा कि, हमारे लिए यह बहुत अच्छी बात है कि हमारे पास होंडुरास का नया दूतावास है। वो उन देशों में से एक हैं जिन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के समय मजबूत एकजुटता व्यक्त की थी। हमने आतंकवादी ढांचे को नष्ट करके जो लक्ष्य निर्धारित किए थे, उन्हें हासिल कर लिया है। मुझे लगता है कि हमने उचित रूप से यह रुख अपनाया है। Please edit this entire article with new words and paragraphs..

 

 

क्या सिंधु जल संधि अभी भी लागू है?

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ कहा है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को नहीं रोकता, संधि बहाल नहीं होगी।

क्या भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होगी?

एस जयशंकर के अनुसार, भारत केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर चर्चा करने को तैयार है। बाकी किसी मुद्दे पर बातचीत की संभावना नहीं है जब तक आतंकवाद जारी है।

पाकिस्तान की नई पहल पर भारत का क्या रुख है?

भारत का रुख स्पष्ट है - जब तक सीमा पार आतंकवाद विश्वसनीय रूप से नहीं रोका जाता, तब तक सिंधु जल संधि पर कोई भी बात नहीं होगी।