International Drug Racket Exposed | Image Source | IBC24
बाड़मेर/रंजन दवे: International Drug Racket Exposed: राजस्थान के सरहद जिले बाड़मेर में पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 किलोग्राम हेरोइन के साथ में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है इस हेरोइन की कीमत 420 करोड रुपए आँकी जा रही है। गिरफ्तार किए गए नौ लोगों में राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर और हरियाणा के तस्कर शामिल है।
International Drug Racket Exposed: इस पूरे कार्यवाही की जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी ने अपने एक्स अकाउंट से साझा की और बताया कि यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से की गई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 420 करोड रुपए आँकी गई है हालांकि बाड़मेर पुलिस की ओर से इस कार्रवाई के संबंध में अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। इस अभियान के तहत भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर यह हेरोइन की खेप बरामद की गई। भारत में इसका संचालन कनाडा से हो रहा था जिसके पीछे जोबन कलेर का नाम सामने आ रहा है।
International Drug Racket Exposed: हवाला नेटवर्क से जुड़े एजेंटस को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है इन आरोपियों की नशे के तस्करी, डिस्ट्रीब्यूशन और हवाला के माध्यम से पैसे पहुंचने का कार्य करते थे। पुलिस ने कहा है कि इस पूरे मामले में और जांच की जा रही है आने वाले समय में पूरे प्रकरण में और बड़ी गिरफ्तार या जल्द हो सकती है और पूरे बड़े नेटवर्क का खुलासा किया जा सकता है।