Kiran Singhdeo on TS Singhdeo Statement. Photo Credit: TS Singhdeo x & Kiran Singh deo instagram account
Kiran Singhdeo on TS Singhdeo Statement: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार ने 3 दिसंबर को एक साल का कार्यकाल पूरा किया है। इस अवसर पर बीजेपी जनादेश दिवस मना रही है। तो वहीं, अब BJP के जनादेश दिवस पर पूर्व मंत्री TS सिंहदेव ने तंज कसते हुए कहा कि, मुझे तो लगता है सरकार असुरक्षा की भावना में है। मुझे राज्य सरकार में आत्मविश्वास की कमी दिखती है।
TS सिंहदेव ने कहा कि, सरकार अपने को दूसरे तरीके से फोकस कर रही हैं। छत्तीसगढ़ में BJP की 15 साल पहले भी सरकार थी, तब मुझे याद नहीं आता ऐसा कोई कार्यक्रम किया हो। टीएस सिंहदेव ने 13 दिसंबर को भाजपा सरकार के 1 साल पूरे होंगे। तो वहीं, सिंहदेव के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने जमकर पलटवार किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि, BJP सरकार में आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है, इसलिए जनता के बीच हम जा रहे हैं। भाजपा मंडल और जिला स्तर पर कार्यक्रम मनाएगी। राज्य सरकार की योजनाओं को आमजनों तक ले जाएगी। नगरीय निकाय चुनाव से पहले संभागवार दौरा होगा। सत्ता और संगठन के पदाधिकारी दौरा करेंगे।