रायपुर: Kumhari Toll Plaza, कांग्रेस नेता और पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया है कि जल्दी कुमारी टोल प्लाजा बंद कर दिया जाएगा, साथ ही उन्होंने 60 किलोमीटर के अंदर स्थित दो टोल प्लाजा में से एक को भी बंद करने की बात कही है। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को इससे संबंधित ज्ञापन भी सौंपा है।
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी इन दिनों कुमारी टोल प्लाजा में महीनों से हो रही अवैध वसूली के विरोध में अभियान चलाए हुए है । इसको लेकर पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल नागपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिला । उन्होंने छत्तीसगढ़ में नियम और निर्देश अनदेखी करते हुए छत्तीसगढ़ में टोल प्लाजा का संचालन किया जाने की जानकारी दी । साथ ही कुम्हारी टोल प्लाजा में महीनों से हो रही अवैध वसूली की भी शिकायत की ।
कांग्रेसियों ने चेतावीन दी है कि अगर जल्द ही कुम्हारी टोल प्लाजा और 60 किलोमीटर के अंदर संचालित 2 टोल प्लाजा में से एक को बंद नहीं किया गया तो छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली स्थित जंतर मंतर में धरना देंगे और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के संसदीय क्षेत्र नागपुर में उनके निवास के सामने प्रदर्शन करेंगे।
Kumhari Toll Plaza, हालाकि इसके पहले भी यह कहा जा रहा था कि कुम्हारी टोल प्लाजा जून महीने से बंद हो जाएगा। राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण की बैठक में कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में प्रस्ताव का अनुमोदन कर एनएचएआई के चेयरमेन को भेज दिया है गया। ऐसा माना जा रहा है कि कुम्हारी टोल प्लाजा कभी भी बंद किया जा सकता है। राजनांदगांव से कुम्हारी के बीच 65 किलोमीटर के बीच चार टोल प्लाजा थे। जिसमें हाईकोर्ट के आदेश पर नेहरुनगर कोसानाला टोल प्लाजा को बंद कर दिया गया था। इसके बाद कुम्हारी टोल को बंद करने की मांग की जा रही थी। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी इसे बंद करने के लिए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था।
वर्ष 2008 से 2014 तक राष्ट्रीय राज्य मार्ग निर्माण छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा कुम्हारी टोल का संचालन किया गया। इस बीच प्रतिदिन औसतन 5 लाख की वसूली की गई। 2014 से 2025 तक प्रतिदिन औसतन 10 लाख की वसूली की जा रही है। इस टोल प्लाजा से रोज करीब 25 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं, जो टोल टैक्स देते हैं।