Sexual Harrasment of young college girls, image source: Ghar Ke Kalesh
Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक ने एक ऑटो चालक को बीच सड़क में ही पकड़कर सबके सामने एक्सपोज किया। बताया जा रहा है कि एक ऑटो चालक, कॉलेज जाने वाली युवा कॉलेज लड़कियों से रास्ते में छेड़छाड़ करता था। जिसके कारण यहां पर लड़कियां काफी परेशान हो गईं थी।
ऑटो चालक ऑटो में ही बैठकर कॉलेज लड़कियों को जोर जोर से चिल्लाकर आईलवयू आईलवयू मेरी जान कहकर छेड़ता था, इसके कारण कभी कभी लड़कियां वापस कॉलेज चली जाती थी तो कभी कोई किसी दूसरे ऑटो में बैठकर चली जाती थी। इस रास्ते पर चलना लड़कियों के लिए काफी मुश्किल हो गया था। इतना ही नहीं ऐसा वीडियो बनाने के बाद यह ऑटो चालक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देता था।
Sexual Harrasment of young college girls : जिसके बाद एक युवक ने ऑटो चालक की इन हरकतों को अपने मोबाइल में कैद किया और उसके बाद उसकी बीच सड़क में ही क्लास लगा दी। लड़कियों के यौन उत्पीड़न के लिए इस व्यक्ति ने ऑटो चालक पर मुकदमा भी दायर किया है।
Man confronts auto driver for the sexual harrasment of young college girls pic.twitter.com/dMn9kCJDrd
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 24, 2025
Gold Silver Price Today: धनरतेरस का एहसास जुलाई में! सोने-चांदी की कीमतों में अचानक बड़ी गिरावट