Viral Video: राह चलते कॉलेज लड़कियों को ”I Love You Meri Jaan” बोलता था ऑटो चालक, युवक ने पकड़कर लगा दी क्लास

Sexual Harrasment of young college girls:

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 04:13 PM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 04:19 PM IST

Sexual Harrasment of young college girls, image source: Ghar Ke Kalesh

HIGHLIGHTS
  • आईलवयू मेरी जान कहकर छेड़ता था ऑटो चालक
  • ऑटो चालक पर मुकदमा दायर
  • सोशल मीडिया में वीडियो जमकर वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक ने एक ऑटो चालक को बीच सड़क में ही पकड़कर सबके सामने एक्सपोज किया। बताया जा रहा है कि एक ऑटो चालक, कॉलेज जाने वाली युवा कॉलेज लड़कियों से रास्ते में छेड़छाड़ करता था। जिसके कारण यहां पर लड़कियां काफी परेशान हो गईं थी।

ऑटो चालक ऑटो में ही बैठकर कॉलेज लड़कियों को जोर जोर से चिल्लाकर आईलवयू आईलवयू मेरी जान कहकर छेड़ता था, इसके कारण कभी कभी लड़कियां वापस कॉलेज चली जाती थी तो कभी कोई किसी दूसरे ऑटो में बैठकर चली जाती थी। इस रास्ते पर चलना लड़कियों के लिए काफी मुश्किल हो गया था। इतना ही नहीं ऐसा वीडियो बनाने के बाद यह ऑटो चालक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देता था।

Sexual Harrasment of young college girls : जिसके बाद एक युवक ने ऑटो चालक की इन हरकतों को अपने मोबाइल में कैद किया और उसके बाद उसकी बीच सड़क में ही क्लास लगा दी। लड़कियों के यौन उत्पीड़न के लिए इस व्यक्ति ने ऑटो चालक पर मुकदमा भी दायर किया है।

read more: Schools Closed: सभी स्कूलों को 12 अगस्त तक बंद रखने का आदेश, इस वजह से स्कूल शिक्षा बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला 

Gold Silver Price Today: धनरतेरस का एहसास जुलाई में! सोने-चांदी की कीमतों में अचानक बड़ी गिरावट