Dhamtari news: ज्वेलरी शॉप में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने चलाई गोली, बेटी समेत दुकान के संचालक हुए घायल

firing on jewellery shop : बदमाशों ने एयर पिस्टल से गोलियां चलाई है। जिसमें बरड़िया ज्वेलर्स के भंवरलाल बरड़िया और बेटी नेहा बरड़िया घायल हुए है। इस घटना के बाद उन्हे धमतरी के DCH अस्पताल में भर्ती कराया गया

Rajgarh Accident News/ Image Source- IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • नकाबपोश बदमाश लूट के इरादे से घुसे
  • बदमाशों ने एयर पिस्टल से गोलियां चलाई

धमतरी: firing on jewellery shop , धमतरी जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहां पर 2 नकाबपोश बदमाशों ने बरड़िया ज्वेलर्स शॉप में गोली चलाई है। इस गोलीबारी में दो लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये नकाबपोश बदमाश लूट के इरादे से घुसे थे।

मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने एयर पिस्टल से गोलियां चलाई है। जिसमें बरड़िया ज्वेलर्स के भंवरलाल बरड़िया और बेटी नेहा बरड़िया घायल हुए है। इस घटना के बाद उन्हे धमतरी के DCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है। घटना के बाद से बदमाश फरार हो गए हैं। सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है।

read more: टीबी मुक्त भारत अभियान की सफलता मरीजों के स्वस्थ होने में निहित है: राज्यपाल पटेल

बता दें कि धमतरी में करीब 9 बजे नेशनल हाइवे पॉवर हाउस के पास ….बरड़िया आभूषण में दो नकाबपोश बदमाश लूट के इरादे से घुसे ….और अंदर से शटर बंद कर दिया ….ज्वेलरी दुकान के संचालक भंवरलाल बरड़िया को लोहे के बट से सिर पर वार किया …संचालक लहूलुहान हो गया और अपने घर वालों को आवाज लगाया …आवाज सुनकर बेटी नैना बरड़िया बीच बचाव करने पहुंची। कुछ समझ पाती बदमाशों ने एयर गन से फायर कर दिया ….नैना के पैर पर गोली लगी ….फ़ायरिंग की आवाज सुनकर घर वाले भी पहुँच गए …..चीख पुकार मची और नकाबपोश बदमाश शटर खोलकर मौके से फरार हो गए।

NH30 में भीड़ भाड़ इलाके में फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगो में हड़कंप मच गई। घटना के बाद घायल दोनों को नजदीक के DCH अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां इलाज जारी है …फायरिंग की सूचना मिलते ही धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार,एएसपी मणिशंकर चंद्रा समेत पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंची…और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर नकाबपोश बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है।

read more: CG Ambikapur news: प्रेग्नेंट प्रेमिका को खिलाई अबॉर्शन की गोली! फिर अस्पताल में भर्ती कर फरार हो गया प्रेमी, युवती की मौत पर बवाल

पुलिस के अनुसार दो नकाबपोश बदमाशों ने लूट के इरादे से घटना को अंजाम दिया है।पुलिस और सायबर की टीम शहर के अलग अलग इलाकों की घेरा बंदी कर जाँच किया जाएगा और बहुत जल्द पुलिस पकड़ने में कामयाबी हासिल करेगी। बताया गया कि दो नकाबपोश बदमाश लूट के मंसूबे से दुकान के पास पैदल आए हुए थे, इस बीच अचानक एयर गन से हमला कर दिया। घटना के बाद आसपास में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही धमतरी एस पी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच कार्यवाही में जुट गए हैं।

इधर व्यापारी वर्ग में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है, शहर में बेझिझक व्यापारी पर गोली चलने से धमतरी सहम गया है..हालाकि आरोपी कहां के रहने वाले हैं, अभी पता नहीं लग पाया है ..फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है .. और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी को जल्द पकड़े जाने की बात कही है।