Hanuman Beniwal: सांसद हनुमान बेनीवाल को लगा बड़ा झटका, बिजली विभाग ने काटा कनेक्शन, तो सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप

Hanuman Beniwal: सांसद हनुमान बेनीवाल को लगा बड़ा झटका, बिजली विभाग ने काटा कनेक्शन, तो सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - July 3, 2025 / 05:46 PM IST,
    Updated On - July 3, 2025 / 05:46 PM IST

Hanuman Beniwal/ Image Credit: X Handle

HIGHLIGHTS
  • बिजली विभाग ने सांसद हनुमान बेनीवाल के घर का कनेक्शन काटा।
  • 11 लाख 61 हजार 545 रुपये का बकाया है।
  • पिछले 14 सालों से बिल जमा नहीं किया था।

राजस्थान। Hanuman Beniwal:  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्ट के प्रमुख हनुमान बेनीवाल को बिजली विभाग का एक बड़ा झटका लगा है। बिजली विभाग ने यह कार्रवाई नागौर में 11 लाख रुपये से ज्यादा के बकाए पर की है। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से सांसद हनुमान बेनीवाल ने नाराजगी जताई है। जिसका आरोप उन्होंने सरकार पर लगाया है।

Read More: Indore Love Jihad: फिर सामने आया लव जिहाद का मामला! फ्लैट में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दो युवक, कांग्रेस पार्षद पर लगे ये आरोप

बता दें कि, हनुमान बेनीवाल नागौर सीट से ही सांसद हैं और उनके जिस घर में बिजली कनेक्शन लगा है। वहीं सांसद ने अपनी पार्टी का ऑफिस बनी रखा और परिवार के लोग भी इसी घर पर रहते हैं। उसी घर पर 11 लाख 61 हजार 545 रुपये का बकाया है। बिजली विभाग ने बताया कि, सांसद ने पिछले 14 सालों से बिल जमा नहीं किया था। जिसे लेकर उन्हें कई बार बिल चुकाने के लिए नोटिस जारी किया था। जिसके बाद अब बिजली विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके घर का बिजली कनेक्शन काटा दिया।

Read More: Balodabazar News: सड़क पर उतरीं SP भावना गुप्ता, बिना हेलमेट वालों के कटे चालान, बच्चों और महिलाओं को दी चेतावनी

Hanuman Beniwal: वहीं बिजली विभाग की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, पार्ट पेमेंट के तौर पर दो लाख रुपये जमा भी करवा दिए थे और इस पर अभी निपटारा होना बाकी था,लेकिन इससे पहले ही उनके घर की बिजली काट दी गई। यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है।