Hanuman Beniwal/ Image Credit: X Handle
राजस्थान। Hanuman Beniwal: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्ट के प्रमुख हनुमान बेनीवाल को बिजली विभाग का एक बड़ा झटका लगा है। बिजली विभाग ने यह कार्रवाई नागौर में 11 लाख रुपये से ज्यादा के बकाए पर की है। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से सांसद हनुमान बेनीवाल ने नाराजगी जताई है। जिसका आरोप उन्होंने सरकार पर लगाया है।
बता दें कि, हनुमान बेनीवाल नागौर सीट से ही सांसद हैं और उनके जिस घर में बिजली कनेक्शन लगा है। वहीं सांसद ने अपनी पार्टी का ऑफिस बनी रखा और परिवार के लोग भी इसी घर पर रहते हैं। उसी घर पर 11 लाख 61 हजार 545 रुपये का बकाया है। बिजली विभाग ने बताया कि, सांसद ने पिछले 14 सालों से बिल जमा नहीं किया था। जिसे लेकर उन्हें कई बार बिल चुकाने के लिए नोटिस जारी किया था। जिसके बाद अब बिजली विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके घर का बिजली कनेक्शन काटा दिया।
Hanuman Beniwal: वहीं बिजली विभाग की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, पार्ट पेमेंट के तौर पर दो लाख रुपये जमा भी करवा दिए थे और इस पर अभी निपटारा होना बाकी था,लेकिन इससे पहले ही उनके घर की बिजली काट दी गई। यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है।