MP Weather News: मध्यप्रदेश में आज इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी बारिश, अभी कुछ दिन और सताएगी बारिश, वापसी टली…

मध्यप्रदेश में मौसम का मिला जुला मिजाज देखने को मिल रहा है। कई जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है तो वहीं, कई जिलों में मानसून लौट चुका है।

  •  
  • Publish Date - September 30, 2025 / 08:24 AM IST,
    Updated On - September 30, 2025 / 08:24 AM IST

mp weather news/ IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में मिला-जुला मौसम – कुछ जिलों में बारिश, तो कुछ में मानसून विदा।
  • ग्वालियर में सबसे ज्यादा बारिश – करीब 1.25 इंच पानी दर्ज किया गया।
  • भोपाल सहित कई जिलों में बादल और हल्की बारिश का दौर जारी है।

MP Weather News: मध्यप्रदेश में मौसम का मिला जुला मिजाज देखने को मिल रहा है। कई जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है तो वहीं, कई जिलों में मानसून लौट चुका है। सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, मंडला, मुरैना, बड़वानी और खरगोन जैसे जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई। ग्वालियर में सबसे ज्यादा करीब 1.25 इंच पानी बरस गया। राजधानी भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे, लेकिन दिन में धूप निकलने के बाद शाम होते-होते बारिश शुरू हुई। वहीं आज यानी मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की जाएगी।

आज इन जिलों में होगी बारिश

मध्यप्रदेश में अगले चार दिन तक हल्की बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है। दशहरे के दिन भी कई जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।मौसम विभाग के अनुसार, 1 अक्टूबर से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इससे दशहरे के दिन भी कई जिलों में बारिश हो सकती है। दक्षिणी हिस्से में ज्यादा असर रहेगा। फिलहाल हल्की बारिश का अलर्ट है।

MP Weather News: मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, झाबुआ, इंदौर, देवास, मंडला, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में गरज चमक के साथ हल्कि बारिश के अनुमान जताए हैं।

टली मानसून की विदाई

मध्य प्रदेश के करीब 12 जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है. हालांकि अब अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के किसी भी जिले से मानसून की विदाई होने की संभावना नहीं है। मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, वर्तमान समय मेंप्रदेश के बचे हुए जिलों से मानसून की विदाई करीब एक सप्ताह तक टल गई है। एक लो प्रेशर सिस्टम मध्य महाराष्ट्र के क्षेत्र में बना हुआ है। इसका असर प्रदेश के दक्षिण पश्चिम के जिलों में देखने को मिल सकता है। इसके अतिरिक्त एक ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है। साथ ही एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन 1 अक्टूबर से सक्रिय होगा। इसका असर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के रूप में देखने को मिलेगा।

MP Weather News: बता दें कि इस साल मानसून ने मध्यप्रदेश में 16 जून को दस्तक दी थी। समय से एक दिन बाद मानसून प्रदेश में एंटर हुआ था। मौसम विभाग के अनुसार, 6 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी जिलों से मानसून विदा हो जाता है, लेकिन नया सिस्टम बनने से विदाई की तारीख आगे भी बढ़ सकती है।

क्या मध्यप्रदेश में अभी भी बारिश होगी?

हां, कई जिलों में अगले 4 दिन तक हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

किन जिलों में बारिश का अलर्ट है?

भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, सागर, उज्जैन सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है।

क्या दशहरे पर भी बारिश होगी?

मौसम विभाग के अनुसार, दशहरे के दिन भी हल्की बारिश और बादल छाए रह सकते हैं।