कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों और घुसपैठियों ने फायरिंग की,
भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब,
पुंछ (जम्मू-कश्मीर): Pakistan Ceasefire Violation: पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्षविराम (सीजफायर) का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया। मंगलवार को कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों और घुसपैठियों ने फायरिंग शुरू की जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
Pakistan Ceasefire Violation: भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों ने कुछ घुसपैठियों के साथ मिलकर नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश की, लेकिन सतर्क जवानों ने इस साजिश को नाकाम कर दिया। जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान के 4 से 5 घुसपैठियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Pakistan Ceasefire Violation: भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि इस संघर्ष में उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है। दिनभर रुक-रुक कर फायरिंग होती रही, लेकिन भारतीय सेना ने स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित रखा। कृष्णा घाटी क्षेत्र में भारतीय सेना पूरी तरह तैनात और सतर्क है।
Pakistan Ceasefire Violation: पिछले दो महीनों में नियंत्रण रेखा के दक्षिणी पीर पंजाल क्षेत्र में सीमा पार से फायरिंग की घटनाओं में तेजी आई है। पाकिस्तानी सेना द्वारा स्नाइपर अटैक, फायरिंग और बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं। भारतीय सेना ने हर बार आक्रामक और प्रभावी तरीके से जवाब दिया है।