PM Modi speech in Mauritius: मॉरीशस में पीएम मोदी का संबोधन, राष्ट्रपति धरम गोखूल को भेट किया महाकुंभ का गंगाजल

PM Modi speech in Mauritius: प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल की पत्नी को सादेली बॉक्स में बनारसी सिल्क साड़ी भी भेंट की।

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 08:56 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 08:56 PM IST

PM Modi speech in Mauritius, image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • पोर्ट लुइस में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी
  • राष्ट्रपति धरम गोखूल को महाकुंभ का पवित्र संगम जल भेंट किया

पोर्ट लुइस(मॉरीशस): PM Modi speech in Mauritius, पोर्ट लुइस में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब 10 साल पहले आज की ही तारीख को मैं मॉरीशस आया था उस साल होली एक हफ्ते पहले बीत चुकी थी। तब मैं भारत से भगवा की उमंग अपने साथ लेकर आया था। इस बार मॉरीशस से होली के रंग अपने साथ लेकर भारत जाऊंगा।”

मोदी ने कहा, “मैं जब भी मॉरीशस आता हूं तो लगता है कि अपनों के बीच ही आया हूं। यहां की मिट्टी में कितने ही हिन्दुस्तानियों का, हमारे पुरखों का खून पसीना मिला हुआ है। हम सब एक परिवार ही तो हैं।” “मॉरीशस के लोगों ने, यहां की सरकार ने मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला लिया है। मैं आपके निर्णय को विनम्रता से स्वीकार करता हूं। ये भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान है। ये उन भारतीयों का सम्मान है जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी इस धरती की खूब सेवा की।”

read more:  पाकिस्तान : बलूचिस्तान में बंदूकधारियों ने एक्सप्रेस ट्रेन पर गोलीबारी की, बीएलए ने ली जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मॉरीशस के अनेक परिवार अभी-अभी महाकुंभ में भी होकर आए हैं। दुनिया को आश्चर्य हो रहा है। मानव इतिहास का ये विश्व का सबसे बड़ा समागम था। 65-66 करोड़ लोग इसमें पहुंचे थे… मैं महाकुंभ के समय का ही संगम का पावन जल लेकर आया हूं जिसे यहां कल गंगा तालाब को अर्पित किया जाएगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “एक समय बिहार दुनिया का समृद्धि का केंद्र था। अब हम मिलकर बिहार का गौरव फिर से वापस लाने के लिए काम कर रहे हैं।”

read more:  New Education Policy: सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने नए शिक्षा नीति पर उठाये सवाल.. पूछा, “87 फ़ीसदी अनट्रेंड शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए क्या है सरकार का रोडमैप?’

इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल को महाकुंभ से पीतल और तांबे के बर्तन में पवित्र संगम जल और बिहार का सुपरफूड ‘मखाना’ भेंट किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल की पत्नी को सादेली बॉक्स में बनारसी सिल्क साड़ी भी भेंट की।

प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस में किस कार्यक्रम में शामिल हुए?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक संबंधों पर बात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को क्या भेंट किया?

उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल को महाकुंभ से पवित्र संगम जल, बिहार का सुपरफूड 'मखाना' और उनकी पत्नी को बनारसी सिल्क साड़ी सादेली बॉक्स में भेंट की।

प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस में गंगा जल क्यों अर्पित किया?

उन्होंने महाकुंभ के पवित्र संगम जल को मॉरीशस के गंगा तालाब में अर्पित करने की बात कही, जो भारत और मॉरीशस के सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों का प्रतीक है।