Dhar Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
अलीगढ़ः Aligarh News: वैसे तो गुरु-शिष्य के रिश्ते को बाप और बेटी की तरह पवित्र माना जाता है। लेकिन कई ऐसे शिक्षक और प्रोफेसर हैं, जो इस पवित्र रिश्ते को कलंकित करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आया है। यहां एक प्रोफेसर छात्राओं को अश्लील मैसेज भेज रहा था। गुस्साएं छात्रों ने प्रोफेसर को घेरकर गिरा लिया और जमकर थप्पड़ बरसाए। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रोफेसर को लानत-मलामत में जुटी छात्राओं के बीच से जैसे-तैसे निकालकर थाने ले गई।
Aligarh News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला श्री वार्ष्णेय कालेज (एसवी कालेज) का है। अंग्रेजी विभाग के दूसरे समुदाय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए छात्र-छात्राएं आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जिस वक्त छात्र-छात्रा प्रिंसीपल कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रहे थे, इसी दौरान आरोपित प्रोफेसर वहां पहुंच गए। भड़की छात्राओं ने गिरेबान पकड़कर उनको नीचे गिरा लिया और थप्पड़ों की बरसात कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस में यह देखकर हड़कंप मच गया। छात्राओं के बीच से प्रोफेसर को बमुश्किल बाहर निकालकर लाया जा सका। इससे पहले आरोपित के निलंबन और कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं की प्राचार्य से तीखी नोकझोंक भी हुई। छात्र-छात्राओं का कहना था कि आरोपित प्रोफेसर व्हाटसएपग्रुप से छात्राओं के नंबर निकालकर उनको मैसेज करता था। पुलिस-प्रशासन आरोपित प्रोफेसर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करे।
थाना गांधी पार्क पुलिस असिस्टेंट प्रोफेसर का मोबाइल फोन और उसके घर से लैपटॉप अपने साथ ले गई। हालांकि पूछताछ के बाद आरोपित को छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि एक पीड़ित छात्रा ने प्रोफेसर के खिलाफ एसपी सिटी, थाना गांधी पार्क प्रभारी और यूपी महिला आयोग अध्यक्ष को व्हाट्सएप से अपना शिकायती पत्र भेजा है। छात्रा ने न्याय की मांग करते हुए अन्य छात्राओं की सुरक्षा के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित छात्रा के मुताबिक, उसने दूसरे समुदाय के असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा शोषण की शिकायत 27 दिसंबर 2024 को प्रॉक्टर और प्रबंध समिति से की थी। तब छात्रा एमए अंतिम वर्ष में अध्ययनरत थी। अब छात्रा के पास आउट होने के बाद भी आरोपित प्रोफेसर व्हाट्सएप पर मैसेज कर परेशान कर रहा है।