Nepal Protest Latest News: नेपाल में बेकाबू हुए प्रदर्शनकारी, पूर्व पीएम की पत्नी को जिंदा जलाया, बुरी तरह पीटकर घर में लगा दी आग
नेपाल में बेकाबू हुए प्रदर्शनकारी, पूर्व पीएम की पत्नी को जिंदा जलाया, Protesters went out of control in Nepal, burnt former PM's wife alive
- सोशल मीडिया बैन के खिलाफ नेपाल में हिंसक प्रदर्शन
- राजधानी काठमांडू में हालात बेहद तनावपूर्ण।
- पूर्व पीएम झलनाथ खनाल की पत्नी की मौत
काठमांडूः Nepal Protest Latest News: नेपाल सरकार द्वारा इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों पर रोक लगाने के बाद राजधानी काठमांडू में हिंसा भड़क उठी। गुस्साए प्रदर्शनकारी एक-एक कर नेताओं के आवासों पर हमला कर रहे हैं और राष्ट्रपति भवन को भी आग के हवाले कर दिया है। उथल-पुथल के बीच एक दर्दनाक खबर सामने आई है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी खनाल का निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार, काठमांडू में भड़के विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों ने झलनाथ खनाल के आवास पर धावा बोल दिया था। उपद्रवियों ने घर में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ आगजनी भी की थी। इसी दौरान राजलक्ष्मी को प्रदर्शनकारियों ने बुरी तरह पीटा था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। अब इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
9 youth died in the Gen_Z protest in Nepal against socialist government ban on 26 social media apps including Facebook, youtube and @X .
Youths demand complete change of leadership in the country most deaths are due to police firing. #Nepal #genznepal #genzie pic.twitter.com/XEuh6yk8ts
— Tulsi For President (@TulsiPotus) September 8, 2025
Nepal Protest Latest News: राजधानी काठमांडू में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं और सुरक्षा बल हालात को काबू में लाने में नाकाम दिख रहे हैं। देश में हिंसक प्रदर्शनों ने हालात को और बिगाड़ दिया है। देश में जारी हिंसक हिंसक घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया। सेना का एक हेलिकॉप्टर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गया है। गुस्साए युवाओं ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को उनके घर में घुसकर पीटा, जबकि वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को काठमांडू में उनके घर के पास दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक प्रदर्शनकारी उनके सीने पर लात मारते हुए दिख रहा है।
Nepal’s Parliament right now.
36 hours of a youth uprising.
PM KP Sharma Oli resigns. pic.twitter.com/h7JCzkMYQL— Shiv Aroor (@ShivAroor) September 9, 2025
त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद
नेपाल में सोमवार को सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में भड़की हिंसा के बाद मंगलवार को पीएम ओली के इस्तीफा देने के साथ ही काठमांडू के टीआईए यानी त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। इस कारण दिल्ली से काठमांडू जाने वाली एयर इंडिया और इंडिगो की तमाम फ्लाइटों को कैंसल कर दिया गया। काठमांडू जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को लखनऊ एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया। यही नहीं, नेपाल में बदले हालातों को देखते हुए भारत से नेपाल जाने वाले ट्रक भी फिलहाल रूक गए हैं। भारत-नेपाल के तमाम 16 एंट्री पाइंट बॉर्डर पर अलर्ट जारी है।
#WATCH | Nepal: Protesters dance and celebrate as the private residence of former PM K.P. Sharma Oli, in Bhaktapur, burns. The Nepali PM resigned this afternoon amid demonstrations against the Government over alleged corruption.
(Video Source: TV Today Nepal) pic.twitter.com/d71H1bQ1KJ
— ANI (@ANI) September 9, 2025
Protesters in Nepal have attacked and burnt down the houses of Nepal’s President, Prime Minister and other Ministers.
Kathmandu airport has stopped all operations.#NepalGenZProtest pic.twitter.com/MHfWdAzqfb
— With Love Bihar (@WithLoveBihar) September 9, 2025

Facebook



